For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

बेईमानों को धोने का काम करती है भाजपा की वाशिंग मशीन

09:09 AM Apr 13, 2024 IST
बेईमानों को धोने का काम करती है भाजपा की वाशिंग मशीन
कैथल में शुक्रवार को एक गांव में आयोजित सभा को संबोधित करते इनेलो के उम्मीदवार अभय चौटाला।-हप्र
Advertisement

कैथल, 12 अप्रैल (हप्र)
कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से इनेलो के उम्मीदवार अभय चौटाला, पूर्व सीपीएस और पूर्व मंत्री स्व. तेजी मान के पुत्र बोनी मान ने शुक्रवार को दूसरे दिन गांव प्योदा, चन्दाना, हरसौला, सेगा, नरड़, काकौत, सिसमौर, सिसला, सौंगल व जाखौली सहित कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया। जनसभाओं में अभय चौटाला ने कहा कि हर बात में गारंटी देने वाले नरेंद्र मोदी ने 15 लाख रुपये, दो करोड़ नौकरी हर साल, विदेशी काला धन लाने, एक के बदले 10 सिर, महंगाई कम करने और किसानों की आमदनी दोगुनी करने का वादा किया था, जो झूठ का पुलिंदा निकला। अभय चौटाला ने कहा कि नवीन जिंदल के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि यह कोयला चोर है, लेकिन सरकार बन गई तो इससे चंदा ले लिया। भाजपा ने राजनीति का व्यवसायीकरण कर दिया है। जिस किसी ने पैसा नहीं दिया, भाजपा ने उसके घर पर ईडी भेज दी। जिसने पैसा दे दिया, ईडी वालों को कहा कि इसे छोड़ दो। भाजपा के पास ऐसी वॉशिंग मशीन है जिसमें भाजपा बेइमानों को धोने का काम करती हैं। सुशील गुप्ता पर अभय चौैटाला ने कहा कि उन्हें लोगों से कोई सरोकार नहीं है। अभय चौटाला ने कहा कि चौधरी देवीलाल ऐसे नेता थे जिन्होंने राजपूत समाज से चौधरी वीपी सिंह को प्रधानमंत्री बनवाया। इस मौके पर राजा राम माजरा, मोनी बालू, रामचंद्र करोड़ा, अनिल तंवर, जसमेर तितरम, बलकार क्योड़क, प्रदीप सिंहमार, पवन ढुल, शशि भूषण वालिया, सतीश गर्ग, ऋषिराज राणा, प्रवीण किछाना, राजेश प्यौदा, काला प्यौदा, राजपाल चहल नरड़ मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×