‘भाजपा की अघोषित इमरजेंसी, निलंबन के दर्द से ही हुई मिमिक्री’
झज्जर, 20 दिसंबर (हप्र)
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की विपक्षी सांसदों द्वारा मिमिक्री किए जाने व उसका वीडियो बनाए जाने के मामले में आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कहा कि संवैधानिक पदों पर जो लोग भी बैठे हुए हैं, उन सभी का सम्मान किया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह से दो दिनों के भीतर करीब 140 सांसदों को सदन से बाहर का रास्ता दिखाया गया, उससे ऐसा लगता है कि कहीं ने कहीं उनके मन में दर्द रहा होगा, तभी ऐसा किया गया।
गुप्ता बुधवार शाम बादली कस्बे में आम आदमी पार्टी की बदलाव यात्रा के दौरान मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि सांसदों के निलंबन मामले में ऐसा लगता है कि शायद केंद्र सरकार ने अघोषित इमरजेंसी लगा रखी है। तभी लोकतंत्र में ऐसा कुछ किया जा रहा है। इस दौरान गुप्ता ने मोदी सरकार व मनोहर लाल सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि हरियाणा के सीएम राजस्थान चुनाव में मोदी सरकार की गारंटी वाला कार्ड लेकर घूम रहे थे। लेकिन केंद्र के पेट्रोलियम मंत्री ने ही साढ़े चार सौ रुपये में सिलेंडर दिए जाने में असमर्थता जताई है। उन्होंने कहा कि असली गारंटी केवल अरविंद केजरीवाल की है, जो उन्होंने दिल्ली व पंजाब में करके दिखाई है।