अन्य दलों से अलग है भाजपा की सोच और काम करने की शैली
इन्द्री, 16 नवंबर (निस)
विधायक रामकुमार कश्यप ने विधानसभा क्षेत्र के गांव बीड़ भादसों, बुटान खेड़ी व टपराना गांवों का धन्यवादी दौरा कर लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनता के सहयोग व आशीर्वाद से उन्हें दोबारा सेवा करने का अवसर दिया है। गांवों में पहुंचने पर लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। गांव बुटानखेड़ी में उन्हें लड्डूओं से तोला गया। ग्रामीणों ने उनके सामने अपनी मांगे एवं समस्याएं रखीं। विधायक ने मांगों को जल्द ही पूरा करने का आश्वासन दिया। विधायक ने कहा कि भाजपा की सोच और कार्यशैली अन्य राजनीतिक दलों से भिन्न है। पूर्व सीएम मनोहर लाल के शासन में बिना पर्ची बिना खर्ची सरकारी नौकरी देने की नींव रखी गई। आज नायब सैनी इस नींव को मजबूती प्रदान करते हुए प्रदेश के युवाओं को योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियां देने का कार्य कर रहे हैं। सरकार बनते ही मुख्यमंत्री ने अपने वादे के अनुसार 25 हजार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाया। चुनाव में जनता के साथ किए गए एक-एक वादों को पूरा किया जा रहा है। कश्यप ने कहा कि सबका साथ सबका विकास और भेदभाव के बिना पूरे प्रदेश का विकास की नीति पर चलते हुए सभी वर्गों के साथ-साथ किसान व कमेरा वर्ग की भलाई के लिए नीतियां बनाई जा रही हैं। उन्होंने दावा किया कि भाजपा ने अपने शासनकाल के 10 वर्षों में व्यवस्था परिवर्तन का कार्य किया है। इसके कारण आज प्रदेश के लोगों को सभी योजनाओं का लाभ उनके घर द्वार पर ही मिल रहा है।