For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

भाजपा का 400 पार का नारा भी होगा फुस्स : दीपेंद्र हुड्डा

06:43 AM May 03, 2024 IST
भाजपा का 400 पार का नारा भी होगा फुस्स   दीपेंद्र हुड्डा
रोहतक में कलानौर हलके के गांव में जनसम्पर्क अभियान के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र हुड्डा। -निस
Advertisement

रोहतक, 2 मई (निस)
राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भाजपा का 400 पार का नारा इस चुनाव में हरियाणा के 75 पार वाले नारे की तरह फुस्स हो जायेगा। इस सरकार ने हर वर्ग पर अत्याचार किया, अब जनता वोट से हर अत्याचार का जवाब देगी और इस चुनाव में भाजपा के घमंड को तोड़ेगी।
उन्होंने कहा कि सरकार के अत्याचार से पीड़ित प्रदेश की जनता 25 मई का बेसब्री से इंतजार कर रही है। इस दिन हरियाणा का जनमानस भारी मतदान करेगा और भाजपा को सत्ता से उखाड फेंकेगा। राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा बृहस्पतिवार को कलानौर हलके के गांव बसाना, सैंपल, खैरड़ी, गुढान, कटेसरा, पिलाना, सांगाहेडा, निंगाना, काहनौर, आंवल, जिंदरान, लाहली, भाली, बनियानी, पटवापुर, गढ़ी, जेठपुर, मसूदपुर आदि गांव में जनसम्पर्क अभियान के दौरान ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की।

दोबारा शुरू करेंगे 100-100 गज मुफ्त प्लॉट की योजना

दीपेंद्र ने प्रदेश में बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि भाजपा सरकार महम के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को उत्तर प्रदेश के जेवर ले गयी, इसी तरह रेल कोच फैक्टरी को भी उत्तर प्रदेश ले गई। महम का अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा कलानौर से चंद किलोमीटर ही दूरी पर बनना था और इससे लाखों लोगों को रोजगार मिलता। भाजपा सरकार ने 30 लाख पद केंद्र में और 2 लाख पद हरियाणा में खत्म कर नौजवानों को बेरोजगारी के गर्त में धकेल दिया है। सांसद ने दावा किया कि कांग्रेस सरकार बनने पर 100-100 गज मुफ्त प्लॉट की योजना दोबारा शुरू कर इंदिरा आवास योजना के तहत मकान बनवाने के लिये साढ़े तीन लाख रुपये दिए जाएंगे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×