निकाय चुनाव को लेकर BJP की तैयारी तेज, अनिल विज बोले- अंबाला में 32 पार्षद जिताकर बनाएंगे अपना चेयरमैन
चंडीगढ़, 8 फरवरी (ट्रिन्यू)
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि निकाय चुनाव की रणभेरी बज चुकी है और भाजपा पूरी ताकत से इन चुनावों में उतरेगी। उन्होंने कहा कि अंबाला सदर नगर परिषद के चुनाव में भाजपा की कोशिश होगी कि सभी वार्डों में जीत दर्ज कर 32 पार्षद जिताए जाएं और नगर परिषद में अपना चेयरमैन बनाया जाए।
वे अंबाला छावनी स्थित भाजपा कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव आम जनता से जुड़े सबसे महत्वपूर्ण चुनाव होते हैं और भाजपा कार्यकर्ता पूरी मेहनत से मैदान में उतरेंगे।
भाजपा ने बनाई आवेदन समिति
बैठक में भाजपा नेता संजीव सोनी बब्बू की अध्यक्षता में एक आवेदन समिति का गठन किया गया, जो चेयरमैन और पार्षद पद के प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगी। इस समिति में वरिष्ठ भाजपा नेता ओम सहगल, सोम चोपड़ा, जसबीर सिंह जस्सी, सुरेंद्र बिंद्रा, अजय बवेजा सहित भाजपा अंबाला छावनी के चारों मंडल प्रधान, पूर्व प्रधान और महासचिवों को शामिल किया गया है।
अनिल विज ने कहा कि जो भी कार्यकर्ता निकाय चुनाव लड़ना चाहते हैं, वे आवेदन समिति के अध्यक्ष संजीव सोनी बब्बू को अपने आवेदन जमा कराएं। इन आवेदनों की छंटनी के बाद हाईकमान को नाम भेजे जाएंगे।
निकाय चुनावों को लेकर भाजपा की रणनीति
अनिल विज ने कहा कि यदि उनका बस चलता तो निकाय चुनावों में जो देरी हुई, वह नहीं होने देते। उन्होंने कहा कि एक विधायक अकेले सभी कार्यों की देखरेख नहीं कर सकता, इसलिए जनता की समस्याओं को हल करने के लिए पार्षदों का होना जरूरी है।
बैठक में भाजपा नेता ओम सहगल, सोम चोपड़ा, जसबीर जस्सी, राजीव गुप्ता, बिजेंद्र चौहान, किरणपाल चौहान, सुरेंद्र बिंद्रा, अजय बवेजा समेत कई पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।
भाजपा नेता सुरजीत सिंह शाहपुर को श्रद्धांजलि
बैठक से पहले वरिष्ठ भाजपा नेता सरदार सुरजीत सिंह शाहपुर के निधन पर शोक व्यक्त किया गया। सभी ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की।