For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

BJP's petition regarding advertisement विज्ञापनों को लेकर भाजपा की याचिका पर विचार करने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार

12:53 PM May 27, 2024 IST
bjp s petition regarding advertisement विज्ञापनों को लेकर भाजपा की याचिका पर विचार करने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार
Advertisement

नयी दिल्ली, 27 मई (भाषा)
BJP's petition regarding advertisement सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी विज्ञापनों के संबंध में कलकत्ता हाईकोर्ट के एक आदेश को चुनौती देने वाली भारतीय जनता पार्टी (BJP) की याचिका पर विचार करने से सोमवार को मना कर दिया। याचिका में लोकसभा चुनाव के दौरान कथित रूप से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले विज्ञापन जारी करने से रोकने के हाईकोर्ट की एकल पीठ के आदेश में हस्तक्षेप से इनकार करने के अदालत के आदेश को चुनौती दी गई थी। जस्टिस जे के माहेश्वरी और जस्टिस के वी विश्वनाथन की अवकाशकालीन पीठ ने हाईकोर्ट के आदेश में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया।
पीठ ने कहा, ‘‘प्रथमदृष्टया, विज्ञापन अपमानजनक है।'' पीठ ने मामले में विचार करने पर अनिच्छा प्रकट की जिसके बाद भाजपा की ओर से पक्ष रख रहे वरिष्ठ अधिवक्ता पी एस पटवालिया ने मामले को वापस लेने की अनुमति मांगी। पीठ ने याचिका वापस लेने की अनुमति दे दी। कलकत्ता हाईकोर्ट की एक खंडपीठ ने 22 मई को एकल पीठ के उस आदेश में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया, जिसमें भाजपा को लोकसभा चुनाव प्रक्रिया के दौरान आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) का उल्लंघन करने वाला कोई भी विज्ञापन प्रकाशित नहीं करने का निर्देश दिया गया था। कलकत्ता हाईकोर्ट ने 20 मई को एक आदेश जारी कर भाजपा को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले विज्ञापन प्रकाशित करने से चार जून तक रोक दिया था। लोकसभा चुनाव प्रक्रिया चार जून को समाप्त होगी। अदालत ने आदेश में भाजपा को उन विज्ञापनों को प्रकाशित करने से भी रोक दिया था, जिनका उल्लेख तृणमूल कांग्रेस ने अपनी याचिका में किया था। तृणमूल कांग्रेस ने विज्ञापन में पार्टी और कार्यकर्ताओं के खिलाफ असत्यापित आरोप लगाए जाने का दावा किया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement