मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अलेवा में भाजपा का पन्ना प्रमुख सम्मेलन 15 को

09:50 AM Jul 12, 2023 IST
उचाना में मंगलवार को आयोजित मीटिंग को संबोधित करते पूर्व केंद्रीय मंत्री चौ. बीरेंद्र सिंह। -निस

उचाना, 11 जुलाई (निस)
भाजपा द्वारा प्रदेशभर में हलकास्तर पर पन्ना प्रमुख सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं। अलेवा की मंडी मेें 15 जुलाई को आयोजित होने वाले पन्ना प्रमुख सम्मेलन की तैयारी को लेकर डूमरखां कलां के नेकीराम भवन में तीनों मंडलाध्यक्ष, विलेज प्रभारियों की मीटिंग हुई। मुख्य वक्ता के तौर पर पूर्व सम्मेलन में पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़, सांसद बृजेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा, राज्यसभा सदस्य कृष्ण लाल पंवार, पूर्व विधायक प्रेमलता सहित भाजपा के प्रमुख नेता पहुंचेंगे। 60 मतों पर एक पन्ना प्रमुख बना कर जिम्मेदारी सौंपी गई है। ऐसे में 3500 के आस-पास पन्ना प्रमुख इस कार्यक्रम में पहुंचेंगे। चौ. बीरेंद्र सिंह ने कहा कि संगठन की सबसे बड़ी ताकत कार्यकर्ता होता है। पन्ना प्रमुख का मतलब जो 60 वोट होते हैं उन सभी के पास जाकर संगठन की नीतियों को बताने के साथ-साथ उनको भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित करना होता है।
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, पूर्व मार्केट कमेटी चेयरमैन सज्जन सिंह, सुरेंद्र गर्ग, अनिल अलेवा, चंद्रपाल अलेवा, रामचंद्र अत्री, श्रीकांत कसूहन, गुरनाम पालवां, प्रदीप झील, अनूप श्योकंद, दिलबाग श्योकंद, सुरेश तारखां, कुलबीर, रामकुमार घोघड़िया, रमेश खटकड़, सुधीर बड़ौदा, रणधीर मंगलपुर, रामफल काकड़ोद मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
‘भाजपाअलेवापन्नाप्रमुखसम्मेलन