मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हरियाणा में चल रहा भाजपा का ‘ऑपरेशन रिवर्स लोटस’

08:54 AM Jul 09, 2023 IST
रोहतक में शनिवार को आयोजित एक कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते दीपेंद्र हुड्डा। -हप्र

रोहतक 8 जुलाई (हप्र)
राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा जहां अन्य विपक्षी दलों द्वारा शासित राज्यों में 'ऑपरेशन लोटस' चला कर सरकारों को अस्थिर कर रही है, वहीं हरियाणा एकमात्र ऐसा राज्य है जहां उनकी सरकार होने के बावजूद 'ऑपरेशन रिवर्स लोटस' चल रहा है। इसका प्रमाण ये है कि पिछले चंद महीनों में ही हरियाणा में 29 पूर्व विधायक/पूर्व मंत्री भाजपा-जजपा, इनेलो और आप छोड़ कर कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं। इनमें सत्ताधारी दल भाजपा-जजपा को छोड़कर आने वाले पूर्व विधायक/पूर्व मंत्री बड़ी संख्या में शामिल हैं। इससे स्पष्ट है कि प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में बदलाव की हवा चल रही है और चुनाव होते ही ये आंधी का रूप ले लेगी एवं मौजूदा गठबंधन सरकार को सत्ता से उखाड़ सकेगी।
दीपेन्द्र हुड्डा शनिवार को रोहतक के कई सामाजिक कार्यक्रमों में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने संजय कॉलोनी स्थित गांधी कुष्ट आश्रम में महात्मा गांधी की मूर्ति का अनावरण किया। दीपेन्द्र हुड्डा ने भिवानी में 9 जुलाई को होने वाले विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम का न्योता भी दिया और कहा कि नेता प्रतिपक्ष भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में चल रहा विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम गठबंधन सरकार का विदाई समारोह है। इस अवसर पर भारी संख्या में नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
‘ऑपरेशन‘भाजपारिवर्सलोटस’हरियाणा,