भाजपा के जिला महामंत्री हरमींद्र सिंह सेठी ने वार्ड-3 से ठोकी ताल
जगाधरी (हप्र) : नगर निगम चुनाव की तारीख का अभी ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन चुनाव लड़ने के इच्छुक नेताओं ने भाग-दौड़ शुरू कर दी है। इसमें फिलहाल दूसरे दलों के मुकाबले भाजपा अव्वल साबित हो रही है। जगाधरी इलाके के लगभग सभी वार्डों में चुनाव लड़ने के इच्छुक नेता फ्रंट पर आ गए हैं। इसी कड़ी में पार्टी के जिला महामंत्री एवं जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति के सदस्य सरदार हरमींद्र सिंह सेठी ने नगर निगम के वार्ड 3 से ताल ठोक दी है। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग व आशीर्वाद से वह चुनाव में रिकार्ड जीत दर्ज करेंगे। जनता भाजपा की नीतियों पर निगम चुनाव में स्वीकृति की मुहर लगाएगी। हरमींद्र सिंह सेठी ने कहा कि भाजपा सरकार सभी को साथ लेकर काम कर रही है। हर क्षेत्र में पारदर्शिता से काम हो रहा है। सेठी ने कहा कि भाजपा प्रदेश में हो रहे नगर निकाय के चुनावों में ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी। इस अवसर पर बलराम सेठी, बलवींद्र सिंह, सचिन कुमार, परमजीत सिंह सेठी, रोबिन सैनी, जयदेव सिंह सैनी, राकेश कुमार, गुरनूर सेठी, जतिन कुमार, रामपाल, योगेश सेठी आदि भी मौजूद रहे।