मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

उचाना में भाजपा के देवेंद्र अत्री को मिला समर्थन

08:07 AM Sep 27, 2024 IST
उचाना में बृहस्पतिवार को ग्रामीण दौरे पर लोगों से बात करते उचाना से भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र अत्री। -हप्र

उचाना (जींद), 26 सितंबर (हप्र)
उचाना हलके में भाजपा प्रत्याशी निरंतर देवेंद्र अत्री लगातार अपनी स्थिति मजबूत बना रहे हैं। बृहस्पतिवार को देवेंद्र अत्री को बुजुर्गों, महिलाओं ने दिल खोलकर आशीर्वाद दिया और विश्वास दिलाया कि उचाना हलके से उन्हें विधानसभा भेजकर हलके के विकास में योगदान देंगे।
अत्री को लड्डुओं से तोलने के साथ-साथ फूल मालाओं के साथ उनका स्वागत ग्रामीण कर रहे हैं। दौरे में देवेंद्र अत्री ने कहा कि आप लोगों के बीच फिर से झूठ बोलकर आपको बहकाने वाले आएंगे। किसी के बहकावे में नहीं आना है। भाजपा ऐसी पार्टी है, जो हर वर्ग का भला करती है।
52 साल से लोगों को सत्ता लाने के नाम पर बहकाने वालों को उचाना की जनता जान चुकी है।
उचाना के मतदाता जान चुके हैं कि ये स्वार्थी हैं। इन्हें सिर्फ अपने स्वार्थ की पूर्ति करनी होती है। किसान के बेटे को उम्मीदवार बना कर भाजपा ने आपके बीच भेजा है। ये चुनाव उचाना की जनता का चुनाव है।
लोगों का जो आशीर्वाद मिल रहा है, उससे उचाना में इस बार कमल खिलना निश्चित है।
देवेंद्र अत्री ने कहा कि किसान समृद्ध होगा, तो क्षेत्र, प्रदेश, देश खुशहाल होता है। विधायक बनते ही सबसे पहला काम नहरी पानी की जो समस्या है, उसको दूर करने का करेंगे।
ढाकल कोठी से रजबाहा लाने की किसानों की वर्षों पुरानी मांग पूरी करूंगा। हर खेत में पानी पहुंचे, इसको लेकर टेल तक नहरी पानी पहुंचाना उनकी प्राथमिकता होगी।

Advertisement

Advertisement