मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भाजपा के मंदिर के लिए पार्किंग के दावे निकले खोखले : दीपांशु

07:09 AM Jan 12, 2025 IST

कालका (पंचकूला), 11 जनवरी (हप्र)
कांग्रेस छात्र इकाई के राष्ट्रीय प्रवक्ता और हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी लीगल सेल जिला पंचकूला चेयरमैन दीपांशु बंसल ने आरोप लगाया है कि भाजपा नेताओं के श्री काली माता मंदिर कालका के लिए पार्किंग बनाने के दावे कागजी निकले। दीपांशु बंसल ने कहा कि विधानसभा चुनावों से पहले सांसद कार्तिकेय शर्मा ने 2 महीने के अंदर पार्किंग बनाने का संकल्प महामाई के दरबार में लिया था, और यहां तक कहा था कि यदि खुद के खर्चे से भी कार्य करना पड़ा तो वह भी करेंगे परंतु अब 2 महीने से ज्यादा का समय हो गया है परंतु अब तक धरातल पर पार्किंग का काम शुरू नहीं हो सका है । इससे साफ तौर पर स्पष्ट है कि उक्त दावे सिर्फ चुनावी जुमले थे। उन्होंने कहा कि कालका से भाजपा का विधायक, हरियाणा और केंद्र में भाजपा सरकार होने के बावजूद कालका के लिए कोई ठोस विकास कार्य अमल में नहीं लाया जा सका है। दीपांशु बंसल ने अब इस मामले में मुख्यमंत्री नायब सैनी को पत्र भेजा है और श्री काली माता मंदिर कालका के लिए अलग से श्राइन बोर्ड के साथ स्थाई पार्किंग की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि श्री काली माता मंदिर कालका के लिए राज्य सरकार द्वारा अलग से श्राइन बोर्ड बनाया जाए तभी यहां की समस्याओ का समाधान होगा।

Advertisement

Advertisement