मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘भाजपा का दलित विरोधी चरित्र और चेहरा बेनकाब’

09:03 AM Oct 01, 2024 IST
कैथल में सोमवार को माला पहनाकर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला का स्वागत करते वाल्मीकि समाज के लोग।-हप्र

कैथल, 30 सितंबर (हप्र)
चंदाना गेट स्थित रामलीला ग्राउंड में सोमवार को समस्त वाल्मीकि समाज ने कांग्रेस प्रत्याशी आदित्य सुरजेवाला के समर्थन में सम्मेलन का आयोजन किया। सम्मेलन में मुख्यातिथि सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि मोदी व मनोहर-सैनी सरकारें बाबा साहेब के द्वारा प्रदान अधिकारों पर हमला बोल रहे हैं। दलितों का उत्पीड़न व संवैधानिक अधिकारों का हनन अब भाजपा व उनके नुमाइंदों की पहचान बन गई है। मोदी व मनोहर-सैनी सरकारों की मानसिकता ही दलित व गरीब विरोधी है। भाजपा द्वारा आरक्षण समाप्त करके साजिश के तहत संविधान बदलने का षडय़ंत्र किया जा रहा है। मोदी, खट्टर व नायब सरकारें बाबा साहेब द्वारा निर्मित संविधान व उसमें चिन्हित गरीबों के अधिकारों को निरंतर खत्म करने में लगी हैं। सुरजेवाला ने कहा कि पिछले 10 सालों से भाजपा ने कैथल को बर्बादी की कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है। गरीब, मजदूर व आम जनमानस के अधिकारों को कुचलने का काम भाजपा ने किया है। हमने 10 साल पहले एक खूबसूरत कैथल बनाकर दिया लेकिन भाजपा व लीला राम ने कैथल को लूटने का काम किया है। उन्होंने कहा कि आप आदित्य सुरजेवाला को अपना एक एक वोट दें और इलाके को तरक्की के रास्ते पर लेकर जाएं। इस अवसर पर एडवोकेट सुरेन्द्र रांझा, प्रोफेसर ऋषिपाल बेदी, सोनू मचल, राजेश बहादुर, राकेश बिढलान, विनोद बोहत, लख्मी क्योडक़, प्रदीप क्योडक, दिलबाग जेई, नफे सिंह जेलर, अरुण टांक, पार्षद विकास सौदा, श्याम लाल कल्याण, जितेंद्र बहादुर, संजय बोहत, कुलदीप बागड़ी, दर्शन मालखेड़ी, रामकरण सजुमा, पूनम सजुमा, अजमेरो देवी, रघु, मंजीत सरपंच बलवंती, दयानन्द सरपंच भानपुरा, सूबे सिंह सरपंच, संजीव प्रधान मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement