भाजपा का आरोप-शूलिनी मेले के नाम पर हुआ फर्जीवाड़ा
शिमला (हप्र) : हिमाचल प्रदेश भाजपा प्रवक्ता चेतन बरागटा ने राज्य स्तरीय सुलानी मेले के नाम पर फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया है। चेतन बरागटा ने रविवार को शिमला में कहा कि इस फर्जीवाड़े को प्रदेश सरकार का संरक्षण हासिल है और इसमें सरकार के अधिकारी भी संलिप्त हैं। चेतन बरागटा ने कहा कि मामले के अनुसार नालागढ़ की एक प्रिंटिंग प्रेस से चंदा एकत्र करने के लिए 1200 फर्जी पर्चियां छपवा दी गई। इन पर्चियां के माध्यम से दुकानदारों और आम लोगों से मेले के नाम पर पैसा एकत्र किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि यह कारनामा नालागढ़ के एक डिपो संचालक ने अंजाम दिया और इस संचालक ने ये पर्चियां खाद्य व नागरिक आपूर्ति विभाग के एक इंस्पेक्टर द्वारा उपलब्ध करवाई गई एक ऐसी ही पर्ची के आधार पर बनवाई। ऐसे में इंस्पेक्टर की भूमिका भी सन्देह के घेरे में है। उन्होंने कहा कि पर्ची पर बाकायदा स्कैनर और डीसी सोलन कि मेल आईडी तक लिखी गई है। बरागटा ने कहा कि जब से हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई है तब से भ्रष्टाचार पूरे प्रदेश में व्यापक रूप से फैला है। पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार का बोलबाला है, भ्रष्टाचार के कारण एक सरकारी अधिकारी को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है। भाजपा ने मांग की है कि पूरे मामले की तुरंत निष्पक्ष जांच हो और जो भी व्यक्ति इस भ्रष्टाचार में सम्मिलित पाया जाता है उस पर कड़ी कार्रवाई की जाए।