भाजपा का मकसद लूट, फूट और झूठ तक सीमित : योगेंद्र यादव
गुरुग्राम, 29 सितंबर (हप्र)
शनिवार को नूंह विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी आफताब अहमद का नूंह शहर में घर हर अभियान लगभग 8 घंटों में पूरा हुआ जिसमें युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों सहित हर उम्र के लोगों की पूरी भागीदारी रही। इस दौरान सैंकड़ों लोगों ने भाजपा इनेलो आदि छोड़ कर कांग्रेस में आस्था जताई। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे योगेंद्र यादव ने कांग्रेस प्रत्याशी आफताब अहमद के लिए वोट की अपील की और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा बहुत ज्यादा झूठी पार्टी है जिसका मकसद लूट, फूट और झूठ तक सीमित है। किसानों, जवानों, पहलवानों, सरपंचों आदि सभी का उत्पीड़न भाजपा सरकार ने किया है। सैंकड़ों किसानों की मौत की ज़िम्मेदार भी भाजपा सरकार है और सभी किसान भाजपा के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा कि ये किसान लोग ही थे जिन्होंने भाजपा की नूंह में दंगे कराने की साजिश को सिरे नहीं चढ़ने दिया था और यहां का भाईचारा कायम रखा था। उन्होंने पांच तारीख को आफताब अहमद को जिताने की अपील करते हुए इसे इलाके के हित में बताया। कांग्रेस प्रत्याशी आफताब अहमद ने लोगों से कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर सभी वर्गों, सभी समाजों को एक साथ लेकर विकास परियोजनाओं की शुरूआत होगी। सभी को बराबर मान सम्मान मिलेगा और हर प्रकार से सभी वर्गों के हितों को सुरक्षित रखा जायगा।
उन्होंने कहा कि भाजपा के दस सालों में नूंह जिले में कोई विकास नहीं हुआ बल्कि लोगों को बेहतर शिक्षा, सही ईलाज, कानून व्यवस्था, बिजली, पानी, सिंचाई सुविधाएं सहित मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसना पड़ा। स्थनीय लोगों को कोरोना काल, नूंह हिंसा के दौरान सरकारी भेदभाव व अनदेखी का शिकार होना पड़ा।
पीसीसी सदस्य चौधरी महताब अहमद ने कहा कि इनेलो नेता अभय चौटाला कुछ दिन पहले अपने इनेलो प्रत्याशी के पिता और परिवार पर इलाके और धर्म को गिरवी रखने का आरोप लगाते थे और जनता से इन्हें समाप्त करने की अपील कर
रहे थे लेकिन अब उनकी भी भाजपा से सेटिंग हो गई है जिसे जनता जानती है और सही समय पर वोट की चोट से सबक सिखाने वाली है।