For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

भाजपा की विकास तीर्थ यात्रा आज

03:36 PM Jun 18, 2023 IST
भाजपा की विकास तीर्थ यात्रा आज
Advertisement

गुरुग्राम,17 जून (हप्र)

केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा गुरुग्राम के हूडा सिटी सेंटर से साइबर सिटी तक मेट्रो की मंजूरी के बाद केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह का रविवार को शहर के विभिन्न इलाकों में स्वागत समारोह रखा गया है। भाजपा के महासंपर्क अभियान के तहत मेट्रो रूट पर होने वाले स्वागत समारोह को विकास तीर्थ यात्रा का नाम दिया गया है।

Advertisement

विकास तीर्थ यात्रा के माध्यम से इंद्रजीत और पार्टी मेट्रो की मंजूरी का श्रेय लेकर जनता के बीच उतर रहे हैं। राव इंद्रजीत पिछले वर्षों से ओल्ड गुरुग्राम को मेट्रो से जुड़वाने के लिए प्रयासरत थे। उनके कार्यकाल में ही गुरुग्राम मेट्रो से जुड़ा था। इंद्रजीत 2014 से ही और गुरुग्राम को मेट्रो से जोड़ने के लिए केंद्रीय नेताओं व मुख्यमंत्री मनोहर लाल से लगातार संपर्क में थे। पूर्व शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू के कार्यकाल के दौरान शहरी विकास राज्यमंत्री के रूप में उन्होंने ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो की फाइल को आगे बढ़वाया था। राव इंद्रजीत की ओल्ड गुरुग्राम को मेट्रो से जोड़ने की योजना को उस समय पंख लग गए, जब उनके सहपाठी हरदीप सिंह पुरी ने शहरी विकास मंत्री के रूप में शपथ ली। वे पुरी को मेट्रो डीपीआर को मंजूरी देने के लिए 15 दिन में जनता से किये वादे की याद दिलाते रहते। राव इंतजार में थे कि कब शहरी विकास मंत्रालय फाइल मंजूरी के लिए नीति आयोग में भेजें और वह उस पर मोहर लगवाएं। नीति आयोग में जैसे ही फाइल ट्रांसपोर्ट सलाहकार सदस्य के पास आई। राव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 2 दिन में ही सारी औपचारिकताओं को पूरी कर फाइल वापस शहरी विकास मंत्रालय को भेजी जाए। नीति आयोग की मंजूरी के बाद शहरी विकास मंत्रालय फाइल फाइनेंस कमेटी को मंजूरी के लिए भेज दी। राव इंद्रजीत कहना है कि गुरुग्राम में मेट्रो के विस्तार के रूप में मेट्रो रिंग हूडा सिटी सेंटर से साइबरसिटी तक शहर वासियों को मिल रहा है। यह मेट्रो रिंग आने वाले दिनों में शहर की यातायात व्यवस्था को काबू करने के साथ ही प्रदूषण घटाने में भी सहायक साबित होगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×