नीतीश के ‘विश्वासघात' के खिलाफ भाजपा का बिहार में प्रदर्शन
पटना, 10 अगस्त (एजेंसी) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से नाता तोड़कर महागठबंधन में शामिल हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ बुधवार को यहां स्थित प्रदेश कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और उन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ईर्ष्या के चलते बिहार से ‘विश्वासघात’ करने का आरोप लगाया। बीरचंद पटेल मार्ग स्थित प्रदेश कार्यालय पर आयोजित इस ‘महाधरना’ में बिहार के लगभग सभी भाजपा सांसदों और विधायकों ने हिस्सा लिया। इस दौरान पार्टी नेताओं ने नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कथित ‘विश्वासघात’ के खिलाफ जिला और प्रखंड स्तर पर आंदोलन करने की घोषणा भी की। मुख्यमंत्री के पुराने आलोचकों में शुमार केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आरोप लगाया कि नीतीश अपनी महत्वाकांक्षा को पूरा करने के लिए लगातार बिहार को ‘धोखा’ दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2020 के विधानसभा चुनाव में मिला जनादेश बिहार के विकास के लिए था ना कि येन केन प्रकारेण ‘सीएम की कुर्सी’ से चिपके रहने और प्रधानमंत्री बनने का सपना देखने के लिए था। भाजपा नेता ने मुख्यमंत्री को चुनौती दी कि गठबंधन को बैसाखी के रूप में इस्तेमाल किए बिना उन्हें अपने दम पर राज्य में चुनाव जीतकर दिखाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘जो अपने बूते मुख्यमंत्री नहीं बन सकता वह प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहा है।’