मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पिहोवा में पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ भाजपा वर्करों ने काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन

07:52 AM Sep 06, 2024 IST
पिहोवा में बृहस्पतिवार को भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ काली पट्टी बांधकर रोष व्यक्ति करते पार्टी के कार्यकर्ता। -निस

पिहोवा, 5 सितंबर (निस)
पिहोवा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी की घोषणा के साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त रोष है। उनका आरोप है कि प्रत्याशी बाहरी है। भाजपा प्रत्याशी की घोषणा के साथ ही रात भर भाजपा वर्करों का सोशल मीडिया पर विरोध चलता रहा।
उन्होंने काली पट्टी बांध कर शहर में प्रदर्शन किया तथा भगवान परशुराम चौक पर धरना दिया और प्रत्याशी बदलने की माग की। वहीं बृहस्पतिवार सुबह सीता देवी धर्मशाला में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें भाजपा वर्कर सहित शहर के गणमान्य लोग सरपंच, पंच व ग्रामीण भी शामिल हुए। बैठक में बाहरी का विरोध हुआ।
भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ पार्टी वर्करों व पदाधिकारियों ने भी जमकर भड़ास निकाली। इस अवसर पर पिहोवा के विकास के लिए स्थानीय व्यक्ति को टिकट देने की मांग की। नाराज लोगों ने पार्टी को प्रत्याशी बदलने की मांग की।

Advertisement

Advertisement