भाजपा ने बिना भेदभाव हर वर्ग के लिए किये काम
जगाधरी, 25 अगस्त (निस)
गांव सलेमपुर बांगर में रविवार को बड़ी संख्या में लोगों ने विभिन्न दल छोड़कर भाजपा का दाम थाम लिया। कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने सभी को पार्टी का पटका पहनाकर उनका भाजपा परिवार में स्वागत किया। ग्रामीणों द्वारा कृषि मंत्री कंवरपाल का पुष्पवर्षा कर और पगड़ी पहना कर जोरदार स्वागत किया गया।
कंवरपाल गुर्जर ने पंडित सुखदेव, विधि चंद, सुमित शर्मा, निर्मल धीमान, राजेश कुमार, विनु शर्मा, कमल कुमार, अमित कुमार, भूपेंद्र, कर्म सिंह, डॉ. प्रमोद कुमार, राजेश कुमार, दीपक कुमार, प्रवीण कुमार सेन, मांगा राम, रवि कुमार, साहिल, सुरेंद्र मांडखेड़ी, रविंद्र मांडखेड़ी, प्रिंस कुमार मांड खेड़ी, गोल्डी, विपिन शर्मा को भाजपा में शामिल करवाया। उन्होंने कहा कि पार्टी में शामिल हुए लोगों को पूरा मान-सम्मान दिया जायेगा।
कंवरपाल गुर्जर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने निष्पक्षता के साथ पूरे प्रदेश में बिना किसी भेदभाव के हर वर्ग के लिए कार्य किए हैं। यहीं कारण है कि विधानसभा चुनावों में तीसरी बार प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी। कांग्रेस के राज में जितने विकास कार्य हुए थे भाजपा सरकार में उससे 10 गुना विकास कार्य हुए है। मंत्री ने बताया कि उनकी सरकार द्वारा 1100 करोड़ रुपये किसानों के ब्याज के माफ किये। इस मौके पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष निश्चल चौधरी, जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग, संदीप सरपंच सलेमपुर बांगर, नायब सिंह, रणवीर सिंह, पूर्व सरपंच लालाराम, कर्मवीर कश्यप, सुमेरचंद, भगत राम, सुखदेव शर्मा, कालाराम पूर्व चेयरमैन जयचंद, दलबीर सिंह बुढेड़ी, रमेश चंद्र चाहड़ो, रेखा धीमान, सरपंच एसोसिएशन के प्रधान ठाठ सिंह हरनौली, छछरौली मंडल अध्यक्ष कल्याण सिंह, महामंत्री डॉ. जगदीश धीमान मौजूद रहे।