For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

चार को कुरुक्षेत्र से भाजपा करेगी चुनावी महाभारत का आगाज

09:00 AM Aug 01, 2024 IST
चार को कुरुक्षेत्र से भाजपा करेगी चुनावी महाभारत का आगाज
Advertisement

चंडीगढ़, 31 जुलाई (ट्रिन्यू)
भाजपा पूरे जोश के साथ विधानसभा चुनावी मैदान में उतरने वाली है। लोसकभा चुनाव के परिणाम की समीक्षा के बाद भाजपा ने हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनाने का खाका तैयार कर लिया है। दिल्ली और गुरुग्राम में लगातार 20 दिनों तक भाजपा ने बैठकें की। केंद्रीय और प्रदेश स्तर के नेताओं के साथ-साथ संघ के बड़े चेहरों ने उन छोटी से छोटी खामियों पर चर्चा की जो लोकसभा चुनाव के दौरान रही। सभी खामियों को दूर करके नए सिरे से रणनीति बनाई गई है।
रणनीति के तहत मुख्यमंत्री नायब सैनी सभी 90 विधानसभा क्ष्ोत्रों में जनसभाएं करेंगे। इन जनसभाओं में केंद्रीय और प्रदेश स्तर के सभी नेता शामिल होंगे। भाजपा पूरी प्लानिंग बनाकर मैदन में है और महाभारत की धरती कुरुक्षेत्र से विधानसभा के रण का आगाज करने जा रही है। 4 अगस्त को कुरुक्षेत्र की अनाजमंडी में जनसभा होगी। इसमें केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, भाजपा के हरियाणा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, सहप्रभारी विपल्ब देव, हरियाणा भाजपा प्रभारी सतीश पुनिया, सह प्रभारी सुरेंद्र नागर सहित प्रदेश के सभी बड़े नेता और और संगठन से जुड़े सभी लोग पार्टी मजबूत करने मे अपनी पूरी ताकत लगाएंगे।
विधानसभा स्तर के अलावा जिला स्तर से लेकर सभी छोटी से छोटी इकाई की बैठक भी भाजपा नेता करेंगे। कुल मिलाकर भाजपा पूरी रणनीति, जोश और हौसले के साथ 4 अगस्त से विधिवत रूप से मैदान में उतर जाएगी। पार्टी की रणनीति के तहत विधानसभा स्तर की जनसभाओं के साथ-साथ जिला स्तर को लेकर भी प्लानिंग तैयार की है। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली हर जिले में छोटी से छोटी बैठक भी करेंगे और भाजपा की चुनावी जमीन को और मजबूत करेंगे। इसके लिए तैयारी भी कर ली गई है और उम्मीद है कि 6 या 7 अगस्त से ये बैठकें शुरू हो जाएंगी।
प्रदेश की सभी 90 विधानसभाओं में जितनी भी जनसभाएं होनी हैं, उन सभी के लिए भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में कुरुक्षेत्र की नई अनाज मंडी में जनसभा की तैयारी शुरू हो गई है। इसी तैयारी को लेकर आज कुरुक्षेत्र में जनसभा स्थल का जिला स्तर के सभी नेताओं ने मिलकर दौरा किया।

Advertisement

संघ की परीक्षा भी करनी होगी पास

भाजपा एक बार फिर हरियाणा में सरकार बनाने के लिए पूरी ताकत झोंकने वाली है। हर वक्त चुनावी मोड़ में रहने वाली भाजपा जितनी भी जनसभाएं करेगी, उनमें केंद्रीय नेता भी शामिल रहेंगे। यही नहीं, लोकसभा चुनाव के बाद कार्यकर्ताओं में नया जोश भरने और विधानसभा चुनाव में विजयश्री के लिए संघ के बड़े चेहरों ने भी बिसात बिछाई है। प्रत्याशी कौन होंगे यह अभी कहना जल्दबाजी होगी, लेकिन इतना तय है कि टिकट लेने के लिए संघ की परीक्षा भी पास करनी होगी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement