भाजपा मोदी सरकार के 11 साल की उपलब्धियों का करेगी प्रचार
पंचकूला, 8 जून (हप्र)
पंचकूला भाजपा जिला संगठन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने पर सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने के लिए 9 जून से 21 जून तक जिला स्तरीय अभियान चलाएगा। इसके तहत जि़ले में प्रोफेशनल मीट, विभिन्न प्रतियोगिताएं एवं कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
अभियान की तैयारियों के सिलसिले में भाजपा मुख्यालय पंचकमल में रविवार को जिला प्रधान अजय मित्तल की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में अभियान की लोकसभा संयोजक बंतो कटारिया, जिला संयोजक विशाल सेठ, दीपक शर्मा, नगर महापौर कुलभूषण गोयल, नगर परिषद् चेयरमैन कृष्ण लाम्बा सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। जिला प्रधान अजय मित्तल ने बताया, यह अभियान विकसित भारत का अमृत काल एवं सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण के 11 साल पर आधारित होगा।
अभियान के तहत जि़ले के सभी मोहल्लों, चौपालों, बूथों पर छोटी छोटी सभाएं कर केंद्र की मोदी सरकार की 11 वर्ष की उपलब्धियों पर आधारित साहित्य वितरण किया जायेगा। विभिन्न स्थानों पर संकल्प सभा आयोजित कर विकसित भारत का संकल्प दिलवाने का कार्य किया जायेगा, साथ ही आयुष्मान योजना में सौ प्रतिशत वरिष्ठ नागरिकों का पंजीकरण एवं आयुष्मान कार्ड भी वितरित किये जायेंगे।
अजय मित्तल ने बताया, विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में पर्यावरण के संरक्षण हेतु जिले भर में एक पेड़ माँ के नाम पौधरोपण वृहद पैमाने पर चलाया जा रहा है जो अगले माह 15 अगस्त तक जारी रहेगा। जिला अध्यक्ष ने बताया, आगामी 21 जून को विश्व योग दिवस पर जिला एवं मंडल स्तर पर योग शिविरों का आयोजन किया जायेगा एवं 23 जून को पार्टी जि़ले के सभी बूथों पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस मनाएगी।
25 जून को आपातकाल के विरोध में जिला स्तरीय सेमीनार एवं प्रदर्शनी आयोजित कर लोकतंत्र सेनानियों को सम्मानित किया जायेगा।
बीती सरकारों के काम से हो तुलना : कटारिया
बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष एवं अभियान की लोकसभा संयोजक बंतो कटारिया ने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा, हमें जनता के बीच जाकर मनमोहन सरकार के 10 साल के भ्रष्टाचार युक्त कुशाषन एवं नरेंद्र मोदी सरकार के 10 साल के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित भ्रष्टाचार मुक्त सुशासन की तुलना करनी चाहिए ताकि जनता को पता चल सके देश की स्थिति पहले क्या थी और आज क्या है। इस मौके पर जिला अध्यक्ष ने गत माह जिले के सभी बूथों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी मंडल अध्यक्षों को माला पहना कर सम्मानित भी किया।