For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

भाजपा 200 सीट के आंकड़े को पार नहीं कर पाएगी : खड़गे

09:07 AM May 29, 2024 IST
भाजपा 200 सीट के आंकड़े को पार नहीं कर पाएगी   खड़गे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे अमृतसर में पार्टी प्रत्याशी गुरजीत औजला और पूर्व उपमुख्यमंत्री ओपी सोनी के साथ एक पत्रकार सम्मेलन के बाद एकजुटता दिखाते हुए। -विशाल कुमार
Advertisement

चंडीगढ़, 28 मई (एजेंसी)
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा के '400 पार' के दावे को ‘बकवास' करार देते हुए खारिज किया और कहा कि पार्टी लोकसभा चुनाव में 200 सीट के आंकड़े को पार नहीं कर पाएगी। खड़गे ने अमृतसर में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले आम चुनाव की तुलना में भाजपा की सीट घट रही हैं जबकि कांग्रेस और ‘इंडिया' गठबंधन बढ़त बना रहे हैं। भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का दावा है कि उसे लोकसभा चुनाव में 400 से अधिक सीट मिलेंगी। भाजपा के इस दावे से जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए खड़गे ने कहा, ‘जब आपकी (सीट) घट रही हैं और हमारी बढ़ रही हैं। '400 पार' भूल जाओ, यह 'बकवास' है। वे सरकार भी नहीं बना सकते और 200 सीट से आगे नहीं बढ़ पाएंगे।' खड़गे ने कहा कि भाजपा का तमिलनाडु, केरल और तेलंगाना में 'अस्तित्व नहीं' है और कर्नाटक में 'मजबूत नहीं' है। उन्होंने सवाल किया, ‘आप महाराष्ट्र में कमजोर हैं, जबकि पश्चिम बंगाल और ओडिशा में एक लड़ाई है। आपको 400 सीट कैसे मिल रही हैं?' केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के इस तंज का जवाब देते हुए कि चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद खड़गे 'अपनी नौकरी गंवा देंगे,' खड़गे ने कहा, ‘मैं नौकरी करने के लिए राजनीति में नहीं आया हूं। मैं बचपन से ही (लोगों की) सेवा करने के लिए राजनीति में हूं, अब मुझे उतने ही साल हो गए हैं जितनी (प्रधानमंत्री नरेन्द्र) मोदी की उम्र है।' खड़गे ने कहा कि शाह को चार जून के बाद अपनी खुद की नौकरी के बारे में सोचना चाहिए। खड़गे ने कहा कि पंजाब में मादक पदार्थ की समस्या पंजाब के भविष्य के लिए सबसे बड़ी चुनौती है और राज्य में युवा निराश हैं। कांग्रेस प्रमुख खड़गे ने कहा, ‘इसके कारण कानून-व्यवस्था की स्थिति दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है। किसान जमीन बेचकर अपने बच्चों को विदेश भेज रहे हैं, ताकि वे नशे की चपेट में न आएं। रोजगार के अवसर उपलब्ध नहीं होने के कारण हर कोई पलायन करने को मजबूर है।' पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है। ‘इंडिया' गठबंधन के घटक कांग्रेस और आप पंजाब में लोकसभा चुनाव अलग-अलग लड़ रहे हैं। खरगे ने प्रधानमंत्री और भाजपा पर उनके दावों पर निशाना साधते हुए कहा, ‘मोदी जी बोलते ज्यादा हैं और काम कम करते हैं।' खरगे ने कहा, ‘भाजपा का सौ बकना, मनमोहन सिंह का एक करना बराबर है।' खड़गे ने कहा कि सिंह बिना कोई शेखी बघारे काम करते थे जबकि भाजपा छोटी-छोटी चीजों को लेकर भी बड़ा शोर मचाती है। उन्होंने कहा, 'मनमोहन सिंह सरकार के दौरान 72,000 करोड़ रुपये का कृषि ऋण माफ किया गया था।'

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×