मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

55 सीट जीतकर तीसरी बार सरकार बनायेगी भाजपा

08:51 AM Aug 07, 2024 IST
हिसार में मंगलवार को बिजली पंचायत में समस्याएं सुनते ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह। -हप्र

हिसार, 6 अगस्त (हप्र)
प्रदेश के ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि 75 और 80 पार कहने की तो मेरी आदत नहीं है लेकिन आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश में भाजपा कम से कम 55 सीट जीतकर तीसरी बार सरकार बनाएगी। इनेलो बसपा गठबंधन पर उन्होंने कहा कि जीरो को जीरो से जोड़ा जाए तो जीरो ही आएगा। इस बार प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस के बीच मुकाबला है, लेकिन कांग्रेस का नेतृत्व ही कमजोर है जिसके कारण जनता भाजपा के साथ जाएगी। रणजीत चौटाला ने यह बात बिजली पंचायत में लोगों की समस्याएं सुनने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कही।
पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के कार्यकाल के दौरान लिए गए फैसलों को बदलने के सवाल पर रणजीत चौटाला ने कहा कि फैसले बदले नहीं जाते बल्कि जनता को क्या चाहिए, उसके हिसाब से फैसले लिए जाते हैं। अब जो फैसले लिए जा रहे हैं, उनके लिए भी पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल से विचार-विमर्श किया जा रहा है। कांग्रेस के सवालों पर उन्होंने कहा कि उनके सवालों का हम जवाब नहीं दे सकते क्योंकि उनके अपने सवाल हैं, टेढ़े सवाल हैं जिननका कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि ढाणियों को कम दर पर बिजली देने की योजना पर काम चल रहा है और अभी फाइल मुख्यमंत्री के पास है। हरियाणा लोकहित पार्टी (हलोपा) के साथ कोई आधिकारिक गठबंधन नहीं है, क्योंकि भाजपा आज अकेले जीतने की स्थिति में है। पार्टी प्रदेशाध्यक्ष द्वारा एक व दो सीट देने की बात कहने पर उन्होंने कहा कि एक-दो सीट के लिए कोई गठबंधन थोड़े ही होता है। इससे पूर्व बिजली पंचायत में विभिन्न जिलों की 17 ग्राम पंचायतों एवं विभिन्न गांवों से आए हुए जनप्रतिनिधियों ने ऊर्जा मंत्री के समक्ष अपनी समस्याएं रखी। बिजली पंचायत में लटकी बिजली की तारें, पंचायत घरों के लिए सोलर पैनल, झींगा फार्मिंग के लिए किसानों को नए बिजली कनेक्शन देने, ट्रांसफार्मर लगाने, रोजगार, तीन फेज सप्लाई लाइन के मामले सामने आए।

Advertisement

Advertisement