मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भाजपा 400 पार के साथ फिर से बनाएगी सरकार : सरिता जांगिड़

08:57 AM Mar 06, 2024 IST
रेवाड़ी में मंगलवार को रेवाड़ी के एक गांव में आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत करते कार्यकर्ता। -हप्र

रेवाड़ी, 5 मार्च (हप्र)
मंगलवार को भाजपा ओबीसी मोर्चा रेवाड़ी द्वारा बावल विधानसभा के मंडल खोल के गांव माजरा, कोसली विधानसभा के मंडल डहीना के गांव मूंदी व मंडल नाहड़ के गांव नयागांव में सामाजिक सम्मेलनों का आयोजन किया गया। अध्यक्षता भाजपा ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष जयवीर योगी ने की। इन सम्मेलनों में प्रदेश मंत्री सरिता जांगिड़ ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार में ओबीसी समाज को सबसे ज्यादा लाभ हुआ है। समाज के सबसे पिछड़े व्यक्ति व वर्ग को सरकारी योजनाओं का सबसे पहले लाभ देने सरकारों की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि भाजपा किसान व मजदूर सहित सभी वर्गों को साथ लेकर चलती है। इसी बदौलत केंद्र में तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाने जा रही है और उसके बाद हरियाणा में भी में सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा 400 पार के साथ केंद्र में एक बार फिर से सरकार बनाएगी।
जिला अध्यक्ष जयवीर योगी ने कहा कि केंद्र सरकार ने पिछले लगभग दस वर्षों में सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण को समर्पित होकर कार्य करवाएं हैं, जिससे विकास पटल पर देश हर क्षेत्र में अग्रणी बना है।
इन कार्यक्रमों में जिला महामंत्री राजबीर यादव, पवन मनेठी, सुभाष सोनी, सुरेन्द्र नयागांव, यशपाल सरपंच, सत्यनारायण सुधराना, जयपाल, जितेंद्र चेयरमैन, रामौतार, अतर सिंह यादव, कृष्ण झौलरी आािद उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement