मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

भाजपा करेगी गुरुग्राम सफाई घोटाले की सीबीआई जांच की मांग

07:54 AM Jul 05, 2024 IST
प्रतीकात्मक चित्र
Advertisement

चंडीगढ़, 4 जुलाई (ट्रिन्यू)
गुरुग्राम और फरीदाबाद शहर में सफाई ठेके में हुए कथित घोटाले को लेकर भाजपाई ही लामबंद हैं। पूर्व में भी यह मामला कई बार उठ चुका है। हालांकि सीएम नायब सैनी से चर्चा के बाद शहरी स्थानीय निकाय मंत्री सुभाष सुधा पिछले दिनों इन इको ग्रीन कंपनी को दिए गए सफाई ठेके को रद्द कर चुके हैं। बताते हैं कि मामला अब कोर्ट में भी पहुंच गया है। इस बीच, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने इस घोटाले की जांच सीबीआई से करवाने के लिए सीएम को पत्र लिखने की तैयारी कर ली है।
राव इंद्रजीत सिंह इस मामले में गुरुग्राम में अधिकारियों की बैठक के अलावा पब्लिक प्लेटफार्म पर भी यह मामला उठा चुके हैं। राव इंद्रजीत सिंह ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग करवाने की तैयारी कर ली है। वे उन अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग करेंगे, जिन्होंने बिना काम के भी पेमेंट देने के बाद भी कार्रवाई करने की बजाय कंपनी को बचाने की कोशिश की। दरअसल, सरकार ने गुरुग्राम व फरीदाबाद में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन के लिए इको ग्रीन नामक कंपनी को ठेका दिया था। कंपनी पर यह आरोप लगते रहे हैं कि बिना काम के भी कंपनी को करोड़ों रुपये का भुगतान हुआ। टेंडर शर्तों के उल्लंघन व वित्तीय अनियमितताओं सहित कई आरोपों के चलते सरकार द्वारा कंपनी के साथ किए गए एग्रीमेंट को रद्द किया जा चुका है। इस कंपनी को 2017 में कचरा उठाने का ठेका दिया था।

Advertisement
Advertisement
Advertisement