भाजपा 4 लाख परिवारों से करेगी संपर्क : धनखड़
रोहतक, 20 अक्तूबर (निस)
भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में आगामी कुछ दिनों में चार लाख परिवारों से संपर्क करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। 27 अक्तूबर को हरियाणा सरकार के नौ साल पूरा होने के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने के लिए पार्टी के पदाधिकारियों की हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ की अध्यक्षता और प्रदेश प्रभारी बिप्लब कुमार देब की उपस्थिति में जिला अध्यक्षों, जिला प्रभारियों और जिला विस्तारकों की बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि रोहतक में भाजपा के प्रदेश कार्यालय मंगल कमल का उद्घाटन भी 27 अक्तूबर को किया जाए। 27 अक्तूबर को डा. मंगल सेन की जयंती है और सरकार के 9 साल पूरे हो रहे हैं। बैठक में प्रदेश के संगठन मंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा, मोहन लाल बड़ौली, वेदपाल, पवन सैनी, पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर, प्रदेश कोषाध्यक्ष विधायक दीपक मंगला, विधायक घनश्याम दास, प्रदेश मीडिया एवं सोशल मीडिया प्रमुख डॉ. संजय शर्मा, प्रदेश विस्तारक प्रमुख भारत भूषण मिड्डा के अलावा सभी जिलों के प्रभारी जिला अध्यक्ष एवं जिला विस्तारक मौजूद रहे।