मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

युवा मतदाताओं को ज्यादा संख्या में जोड़ेगी भाजपा : मुकेश गौड़

09:06 AM Jan 17, 2024 IST

भिवानी, 16 जनवरी (हप्र)
जिला भाजपा कार्यालय में मंगलवार को युवा मोर्चा एवं मंडल अध्यक्षों की बैठक भाजपा जिला अध्यक्ष मुकेश गौड़ की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर उन्होंने पदाधिकारियों को 25 जनवरी को देशभर में आयोजित होने वाले नवमतदाता सम्मेलन को सफल बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के जिला संयोजक एवं पूर्व जिला अध्यक्ष शंकर धूपड़ का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। जिला अध्यक्ष मुकेश गौड़ ने कहा कि नवमतदाता सम्मेलन के माध्यम से 18 से 23 वर्ष के मतदाताओं को ज्यादा संख्या में जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। वही लाभार्थी संपर्क अभियान समेत कुछ विशेष अभियान चलाएंगे। उन्होंने बताया कि विधानसभा अनुसार युवा मतदाता सम्मेलन का आगाज 25 जनवरी से होगा। गौड़ ने कहा कि नवमतदाता सम्मेलन में 18 से 23 वर्ष के मतदाताओं पर फोकस किया जाएगा। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी रोहताश चौहान ने दी।
इस अवसर पर जिला महामंत्री हर्षवर्धन मान, शिव कुमार पाराशर, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष राहुल मुंढ़ाल, मंडल अध्यक्ष विनोद चावला, कंवर सिंह, विजय कौशिक, बाबूल लाल स्वामी, प्रदीप कैरू, नविता तंवर, सोनू भाटी, धीरज शर्मा, अजय रांगी, राजेश धनखड़ सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement