For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

हमीरपुर, शिमला से मौजूदा सांसदों पर दाव खेलेगी भाजपा

08:42 AM Mar 13, 2024 IST
हमीरपुर  शिमला से मौजूदा सांसदों पर दाव खेलेगी भाजपा
Advertisement

शिमला, 12 मार्च (हप्र)
हिमाचल प्रदेश भाजपा लोकसभा चुनाव में हमीरपुर और शिमला संसदीय क्षेत्रों से मौजूदा सांसदों पर ही दाव खेलेगी। पार्टी सूत्रों के अनुसार बीते रोज दिल्ली में हुई भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रदेश के तीन लोकसभा क्षेत्रों हमीरपुर, कांगड़ा व शिमला से संभावित उम्मीदवारों के नामों पर मंथन हुआ। मंडी संसदीय क्षेत्र के संभावित उम्मीदवार को लेकर चुनाव समिति की अगली बैठक में चर्चा होगी। पार्टी सूत्रों के अनुसार हमीरपुर से मौजूदा सांसद व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, शिमला से सांसद सुरेश कश्यप व कांगड़ा से प्रदेश भाजपा महामंत्री त्रिलोक कपूर का नाम शामिल है। हमीरपुर से केवल अनुराग ठाकुर के नाम पर मंथन हुआ जबकि शिमला से दूसरे विकल्प के रूप में विधायक रीना कश्यप और कांगड़ा से राजीव भारद्वाज के नाम पर चर्चा हुई। सूत्रों के अनुसार कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से मौजूदा सांसद किशन कपूर के नाम पर चर्चा नहीं हुई। पार्टी सूत्रों का कहना है कि मंडी संसदीय क्षेत्र को लेकर पहले दौर में सहमति नहीं बन पाई, जिस कारण मंगलवार को दिल्ली में देर सायं दूसरे दौर की बैठक हुई। बैठक में हिमाचल प्रदेश चुनाव समिति से जुड़े नेताओं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल, लोकसभा चुनाव प्रदेश प्रभारी श्रीकांत शर्मा, प्रदेश भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना एवं सह-प्रभारी संजय टंडन सहित अन्य नेताओं ने भाग लिया। बैठक में मंडी संसदीय क्षेत्र से नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और प्रदेश संगठन महामंत्री बिहारी लाल शर्मा के नाम पहले और दूसरे विकल्प के रूप में सामने आये हैं।
हिमाचल प्रदेश की सियासत में हलचल मचाने वाले कांग्रेस के 6 बागियों को टिकट मिलने पर संशय बना हुआ है। भाजपा दो कारणों से बागियों को चुनाव मैदान में उतारने से कतरा रही है। पहला कारण इन नेताओं से जुड़ा मामला अभी न्यायालय की परिधि में विचाराधीन है और दूसरा यह कि ऐसा करके भाजपा फिलहाल अपने काडर की नाराजगी मोल लेना नहीं चाहती। मौजूदा सियासी हालात में भाजपा की तरफ से वर्तमान विधायकों को टिकट देने पर भी संशय बना हुआ है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×