For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

‘जिला बनाने की चुनावी घोषणा का फायदा लेना चाहती है भाजपा’

09:09 AM Jun 23, 2024 IST
‘जिला बनाने की चुनावी घोषणा का फायदा लेना चाहती है भाजपा’
Advertisement

रोहतक, 22 जून (हप्र)
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने सीएम नायब की घोषणाओं को हवा-हवाई और झूठी बताते हुए निशाना साधा कि भाजपा लोकसभा चुनावों की हार से डरी हुई है।
इसलिए सीएम आनन फानन में आधी-अधूरी और झूठी घोषणाएं कर रहे हैं। भाजपा सरकार पिछले साढ़े नौ सालों से गोहाना, हांसी, असंध, डबवाली और मानेसर को जिला बनाने की फाइल पर कुंडली मारकर बैठी रही लेकिन इतने सालों से इस पर कोई काम नहीं किया। सीएम ने गोहाना को जिला बनाने की घोषणा को फिर नियमों की आड़ में टाल दिया है। उन्होंने कहा कि सीएम ने शनिवार को गोहाना में जाकर भी लटकाने वाली घोषणा की है। इससे क्षेत्र की प्रदेश की जनता में रोष है। लोकसभा चुनावों में जिस तरह से भाजपा के उम्मीदवारों की हार हुई है, इससे पार्टी डरी हुई है। इसी डर के कारण आधी-अधूरी घोषणा की। 2024 में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर बिना देरी के गोहाना, हांसी, डबवाली, असंध और मानेसर को जिला घोषित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब विधानसभा चुनावों से पहले असंध, डबवाली, गोहाना, हांसी और मानेसर को जिला बनाने की तैयारी चल रही है। भाजपा ने न शिक्षा के लिए काम किया, न जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दी। प्रदेश के युवा दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि जब से आम आदमी पार्टी ने कुरूक्षेत्र लोकसभा में जबर्दस्त प्रदर्शन किया है तब से सरकार में खलबली मची है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement