भाजपा दलित वर्ग के छीनना चाहती है विशेषाधिकार : चन्नी
बरनाला, 10 नवंबर (निस)
बरनाला विधानसभा उपचुनाव से पहले नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति तेज हो गई है। 20 नवंबर को होने वाले इस उपचुनाव में कांग्रेस और भाजपा के बीच तीखी टक्कर की संभावना जताई जा रही है। कांग्रेस की तरफ से कुलदीप सिंह काला ढिल्लों और भाजपा की तरफ से केवल सिंह ढिल्लों चुनावी मैदान में हैं। इस दौरान नेताओं ने अपनी-अपनी पार्टी के पक्ष में प्रचार करते हुए एक-दूसरे पर तगड़े हमले किए हैं। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी ने रविवार को काला ढिल्लों के समर्थन में चुनाव प्रचार किया और भाजपा पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाया। वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कांग्रेस पर जातिवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश को जाति के आधार पर बांटने का काम कर रही है और कांग्रेसी नेता राहुल गांधी की ओर से किए गए बयान देश में एकता की जगह विभाजन पैदा कर रहे हैं।