आपदा में भी सुर्खियांं बटोरना चाहती है भाजपा : पुनीत मल्ली
रविंद्र वासन/निस
धर्मशाला, 3 अगस्त
हिमाचल प्रदेश इस समय आपदा से जूझ रहा है और प्रदेश सरकार सीमित संसाधनों के जरिए जनजीवन को पटरी पर लाने में जुटी हुई है, लेकिन आपदा की इस घड़ी भारतीय जनता पार्टी राजनीतिक रोटियां सेंक रही है। यह बात हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं मीडिया को-आॅर्डिनेटर पुनीत मल्ली ने यहां एक प्रेस बयान में कही। उन्होंने कहा कि यह आपदा की घड़ी है लेकिन भाजपा नेता अखबारों की सुर्खियां बटोरने में लगे हुए हैं। मल्ली ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में विपक्ष को सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना चाहिए था और केंद्र से भी आपदा पीड़ितों को राहत राशि दिलवाने में सहयोग करना चाहिए था, लेकिन भाजपा नेता तो प्रेस नोट में नाम न छपने से ज्यादा दुखी हैं। उन्होंने कहा कि आपउा की इस घड़ी में तो विपक्षी नेताओं को मीडिया की सुर्खियां बटोरने से गुरेज करना चाहिए। पुनीत मल्ली ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री और सारे मंत्री व कांग्रेस विधायक इस समय लोगों को राहत पहुंचाने में जुटे हैं।
एकमुश्त राहत राशि दिला दें, नाम छपवा लें
पुनीत मल्ली ने कहा कि क्योंकि केंद्र में भाजपा की सरकार है और प्रदेश के सैकड़ों परिवार आपदा से पीडि़त हैं, इसलिए विपक्षी नेता केंद्र से राहत राशि एकमुश्त दिलवा दें और चाहें तो सरकारी प्रेसनोट अपने नाम का छपवा लें। प्रदेश सरकार और कांग्रेस को कोई आपत्ति नहीं। उन्होंने भाजपा नेताओं को सलाह दी कि वे आपदा के समय बेतुकी बयानबाजी कर लोगों को गुमराह करने से गुरेज करें।