मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आरक्षण खत्म करने के लिए भाजपा चाहती है ‘400 पार’: केजरीवाल

08:03 AM May 30, 2024 IST

चंडीगढ़, 29 मई (एजेंसी)
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा 400 सीट इसलिए चाहती है ताकि वह आरक्षण को खत्म कर सके। उन्होंने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव देश को बचाने के लिए है। केजरीवाल ने जालंधर में व्यापारियों और कारोबारियों की एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘वे 400 सीट कह रहे हैं। किसी ने पूछा कि आपको इतनी सीट की क्या जरूरत है? वे कहते हैं (प्रधानमंत्री नरेन्द्र) मोदी जी कुछ बड़ा करना चाहते हैं। जब पूछा गया तो पता चला कि वे आरक्षण खत्म करना चाहते हैं और संविधान बदलना चाहते हैं। उन्होंने खतरनाक साजिशें रची हैं।’ ‘आप’ नेता ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री आढ़तियों और व्यापारियों को ‘चोर’ कहते हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘लेकिन हम आपको हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ मानते हैं। हम आपका बहुत सम्मान करते हैं।’ उन्होंने कहा कि जिस तरह देश के विकास के लिए किसान और मजदूर महत्वपूर्ण हैं, उसी तरह व्यापारी, व्यवसायी और उद्योगपति भी महत्वपूर्ण हैं। केजरीवाल ने कहा कि ‘आप’ की सरकार बनने से पहले पंजाब में उद्योग की हालत बहुत खराब थी। उन्होंने कहा, ‘व्यापारी राज्य छोड़कर राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात जैसे अन्य राज्यों में जा रहे थे, लेकिन पिछले दो वर्ष में उद्योगों का राज्य से बाहर जाने का सिलसिला थम गया है।’ उन्होंने कहा, ‘इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि पिछले दो वर्षों में पंजाब में कानून व्यवस्था की स्थिति में काफी सुधार हुआ है।’

Advertisement

केजरीवाल ने दावा किया कि ‘आप’ सरकार ने पंजाब में भ्रष्टाचार खत्म कर दिया है और सरकारी खजाने का काफी पैसा बचाया है। उन्होंने कहा, ‘उस पैसे से हम पंजाब के लोगों को मुफ्त बिजली दे रहे हैं। आज पंजाब के 83 प्रतिशत लोगों का बिजली का बिल शून्य आ रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘इसके अलावा हम विभिन्न स्थानों पर मोहल्ला क्लीनिक बना रहे हैं और सरकारी अस्पतालों की स्थिति सुधार रहे हैं। साथ ही हम सरकारी स्कूलों को उत्कृष्ट स्कूलों में बदल रहे हैं।’

Advertisement
Advertisement