मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

BJP Vs Congress : सरहद के दर्द पर सियासी तकरार ; राहुल गांधी के बयान से बिफरी भाजपा, कहा - जख्मों पर नमक ना छिड़के

01:51 PM May 25, 2025 IST
राहुल गांधी की फाइल फोटो।

नई दिल्ली, 24 मई (भाषा)

Advertisement

BJP Vs Congress : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तानी सेना की ‘आतंकवाद की कार्रवाई' को ‘त्रासदी' (ट्रेजेडी) कहने के लिए शनिवार को निशाना साधा और आरोप लगाया कि वह सीमा पार से गोलीबारी के पीड़ितों के जख्मों पर नमक छिड़क रहे हैं और अपनी टिप्पणी से इस्लामाबाद को ‘कवर फायर' दे रहे हैं।

भाजपा ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता की तुलना में ‘‘लीडर ऑफ पाकिस्तानी प्रोपेगेंडा'' की भूमिका के लिए अधिक उपयुक्त हैं और कांग्रेस नेता से कहा कि वह ‘‘त्रासदी के नाम पर हास्य'' करना बंद करें। गांधी ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा सीमा पार से की गई गोलाबारी के पीड़ितों से शनिवार को मुलाकात की। उन्होंने गोलाबारी से हुई क्षति को एक ‘‘बड़ी त्रासदी'' बताया और पीड़ितों की व्यथा को राष्ट्रीय स्तर पर उठाने का संकल्प लिया।

Advertisement

कांग्रेस नेता की टिप्पणी पर गंभीर आपत्ति जताते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, ‘‘राहुल गांधी ने अपने बयान में कहा कि पुंछ में जो हुआ वह एक त्रासदी थी। राहुल गांधी (पाकिस्तानी सेना के) आतंकवादी कृत्य को त्रासदीपूर्ण कृत्य कह रहे हैं।'' उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि पूरा देश उनकी टिप्पणी से स्तब्ध और परेशान है।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने अपनी ‘‘आतंकवादी मानसिकता'' के साथ गोलियां बरसाईं और पुंछ समेत अन्य स्थानों पर निहत्थे निर्दोष नागरिकों की हत्या की। उन्होंने बताया कि उन्होंने गुरुद्वारा और वहां पूजा कर रहे श्रद्धालुओं पर भी गोलीबारी की। पूनावाला ने आरोप लगाया, ‘‘राहुल गांधी लीपापोती में लगे हैं, आतंकवादी कृत्य को त्रासदीपूर्ण कृत्य बताते हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘आपने हमारे जख्मों पर नमक छिड़का है।''

भाजपा प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और गांधी परिवार ने पाकिस्तान की आपराधिक गतिविधियों को ‘‘कवर फायर'' दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस ने 2008 के मुंबई आतंकवादी हमले के लिए हिंदुत्व को दोषी ठहराकर ऐसा किया, समझौता एक्सप्रेस विस्फोट मामले में पाकिस्तान को क्लीन चिट देकर इसे ‘हिंदुत्व आतंकवाद' कहा, रणदीप सुरजेवाला (कांग्रेस नेता) ने पुलवामा आतंकवादी हमले को अंदरूनी साजिश और घरेलू आतंकवादियों का काम बताकर पाकिस्तान को क्लीन चिट दे दी।''

पूनावाला ने आरोप लगाया कि पिछले महीने पहलगाम आतंकवादी हमले के 24 घंटे के भीतर ही राहुल गांधी के परिवार के सदस्य और प्रियंका गांधी वाद्रा के पति रॉबर्ट वाद्रा ने इसका दोष हिंदुत्व पर डाल दिया था। भाजपा प्रवक्ता ने आरोप लगाया, ‘‘राहुल गांधी और उनका परिवार हमेशा पाकिस्तान के आतंकवाद, पाकिस्तान के कुकृत्यों और पाकिस्तान की आपराधिक गतिविधियों को ‘कवर फायर' देते हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘यह सब न तो संयोग है और न ही कोई प्रयोग, बल्कि कांग्रेस का पाकिस्तान को सीधा सहयोग है।''

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsHindi NewsIndo-Pak tensionlatest newsOperation SindoorPahalgamPahalgam attackPM Narendra ModiRahul Gandhiकांग्रेसभाजपाहिंदी समाचार