मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

BJP vs Congress : कांग्रेस का मोदी सरकार पर कटाक्ष, जयराम रमेश बोले - अच्छे दिन के नाम पर बढ़ा सिर्फ कर्ज का ग्राफ

01:40 PM Jun 17, 2025 IST
जयराम रमेश। पीटीआई फाइल फोटो

नयी दिल्ली, 17 जून (भाषा)

Advertisement

BJP vs Congress : कांग्रेस ने मंगलवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में "अच्छे दिन" नहीं, बल्कि "कर्ज वाले दिन" आ गए हैं।

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने एक खबर का हवाला देते हुए सरकार पर निशाना साधा जिसमें कहा गया है कि लोगों की बचत घट रही है और देनदारियां बढ़ रही है।

Advertisement

रमेश ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया, "देश में लोगों की बचत घट रही है, कर्ज बढ़ रहा है! इसका मतलब बड़ा स्पष्ट है कि एक तरफ महंगाई बढ़ रही है, दूसरी तरफ लोगों की आय घट रही है। नतीजतन लोग अपना गुजारा करने के लिए या तो पहले से की गई बचत को निकलवा रहे हैं या कर्ज लेकर गुजर-बसर करने पर मजबूर हैं।"

उनके अनुसार, कुल मिला कर बात यह है कि भारत में आम लोगों की आर्थिक स्थिति बेहद चिंताजनक है, लेकिन मोदी सरकार बिलकुल बेपरवाह है। रमेश ने दावा किया , "स्पष्ट बात है कि मोदी सरकार ने जो अच्छे दिन लाने का वादा किया था, उन अच्छे दिन के बजाय कर्ज वाले दिन आ गए हैं।"

Advertisement
Tags :
BJP vs CongressDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi NewsJairam Rameshlatest newsModi governmentPM Narendra Modiकांग्रेसदैनिक ट्रिब्यून न्यूजभाजपाहिंदी समाचार