मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

BJP vs Congress : भाजपा का कांग्रेस पर वार, कहा - पीएण मोदी के नेतृत्व में बढ़ रहा भारत, राहुल सवालों में उलझे...

06:14 PM Jun 21, 2025 IST

नयी दिल्ली, 21 जून (भाषा)

Advertisement

BJP vs Congress : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में हो रहे बदलाव कांग्रेस नेता को नहीं दिख रहे क्योंकि वह ‘‘भारत की प्रगति को कमतर आंकने'' में व्यस्त हैं। भाजपा का यह बयान लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष द्वारा प्रधानमंत्री मोदी पर प्रहार करने के बाद आया है।

कांग्रेस नेता ने कहा था कि उन्हें (मोदी को) ‘‘नारे देने की कला'' में महारत हासिल है, लेकिन कोई समाधान नहीं दिया। उन्होंने दावा किया कि 'मेक इन इंडिया' पहल के बावजूद भारत में विनिर्माण रिकॉर्ड निम्न स्तर पर है। इस पर पलटवार करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘राहुल जी, भारत में हर कोई परिवर्तन देख सकता है, सिवाय आपके। शायद इसलिए कि आप भारत की प्रगति को कमतर आंकने में इतने व्यस्त हैं कि आपको इस बारे में पता ही नहीं है।''

Advertisement

उन्होंने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर' भारत की विनिर्माण क्षमता का नवीनतम और ‘‘ऐतिहासिक उदाहरण'' है, जहां भारत के स्वदेश विकसित ड्रोन ने चीनी ड्रोन को नष्ट कर दिया। भंडारी ने कहा कि 2014 से प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में इंजीनियरिंग निर्यात में 60 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जबकि रक्षा निर्यात ‘‘686 करोड़ रुपये से बढ़कर 23,000 करोड़ रुपये से अधिक का हो गया है।'' उन्होंने कहा, ‘‘हमारे रक्षा उपकरणों का 70 प्रतिशत आयात करने से लेकर, भारत अब अपनी जरूरतों का 65 प्रतिशत घरेलू स्तर पर बनाता है। पीएमआई (क्रय प्रबंधक सूचकांक) 10 महीने के उच्चतम स्तर पर है, जो औद्योगिक मजबूती का संकेत है।''

भंडारी ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में भारत ने विश्व के 60 प्रतिशत कोविड-19 टीकों की आपूर्ति की, और ‘‘दुनिया की फार्मेसी'' बन गया। उन्होंने कहा कि भारत अब वैश्विक स्तर पर दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल फोन निर्माता है। भाजपा प्रवक्ता ने आरोप लगाया, ‘‘जब भारतीय स्टार्टअप और उद्यमी विश्व स्तरीय ड्रोन उद्योग बनाने के लिए रात-दिन एक कर रहे थे, तब आप (राहुल गांधी) चीनी ड्रोन का प्रचार करने और भारतीय धरती पर चीनी ब्रांडों को बढ़ावा देने में व्यस्त थे।''

भंडारी ने कहा कि राहुल गांधी ने कभी भी 'मेक इन इंडिया' में विश्वास नहीं किया क्योंकि 'आत्मनिर्भर भारत' उनकी 'आयातित विचारधारा' के अनुरूप नहीं है। उन्होंने सवाल किया, ‘‘चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के साथ आपने जो गुप्त समझौता ज्ञापन(एमओयू) पर हस्ताक्षर किये थे, उसमें क्या था?''

Advertisement
Tags :
BJP vs CongressDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest newsMake in IndiaModi governmentPM ModiPM Narendra ModiPradeep BhandariRahul Gandhiकांग्रेसदैनिक ट्रिब्यून न्यूजपीएम नरेन्द्र मोदीप्रदीप भंडारीभाजपामेक इन इंडियाराहुल गांधीहिंदी समाचार