मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एनआईटी क्षेत्र की जनता की भावनाओं की कद्र करे भाजपा शीर्ष नेतृत्व : नगेंद्र भड़ाना

08:02 AM Sep 06, 2024 IST
फरीदाबाद में बृहस्पतिवार को पूर्व विधायक नगेन्द्र भड़ाना अपने निवास पर समर्थकों की बैठक को संबोधित करते हुए। -हप्र

फरीदाबाद, 5 सितंबर (हप्र)
हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा द्वारा जारी की गई 67 उम्मीदवारों की सूची में नाम न आने से नाराज एनआईटी क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता नगेंद्र भड़ाना ने अपने नवादा कोह स्थित निवास पर क्षेत्र के मौजिज लोगों के साथ बैठक करके आगामी चुनाव की रणनीति तय की। इस दौरान बैठक में मौजूद विभिन्न कालोनियों व गांवों से आए लोगों ने एक स्वर में नगेंद्र भड़ाना से चुनाव लड़ने का आह्वान किया और उनसे कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी उन्हें टिकट नहीं भी देती है तो वह एनआईटी क्षेत्र की जनता को टिकट मानकर चुनावी रण में कूदे और यह जनता उन्हें विजयी बनाकर चंडीगढ़ भेजने का काम करेगी। लोगों ने कहा कि जनता नगेंद्र भड़ाना को विधानसभा में भेजना चाहती है और अगर भाजपा ने उन्हें टिकट दिया तो ठीक है, अन्यथा पार्टी को यहां से हार का सामना करना पड़ेगा। इस मौके पर पूर्व विधायक नगेंद्र भड़ाना ने सर्वप्रथम एनआईटी क्षेत्र की देवतुल्य जनता का एक आवाज पर इतनी बड़ी संख्या में एकत्रित होने पर आभार जताया। उन्होंने कहा कि 2019 और 2024 के लोकसभा चुनावों में उन्होंने क्षेत्र की जनता के साथ स्थानीय सांसद कृष्णपाल गुर्जर को विजयी बनाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाया था, 2024 में चुनावों के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उन्हें विश्वास दिलाया था कि आपके सहयोग के लिए पार्टी उन्हें विधानसभा चुनावों में टिकट देने का काम करेगी।

Advertisement

Advertisement