एचएमटी मामले में भाजपा ने झूठ बोलकर लिए वोट: बंसल
कालका (पंचकूला), 13 फरवरी (हप्र)
एचएमटी बचाओ संघर्ष समिति के संरक्षक एवं शिवालिक विकास मंच के प्रदेश अध्यक्ष विजय बंसल ने पिंजौर में बंद पड़ी एचएमटी ट्रैक्टर फैक्ट्री के मामले में भाजपा सरकार पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि एचएमटी ट्रैक्टर फैक्ट्री के बारे में बीजेपी ने चुनाव में मतदाताओं से झूठ बोलकर वोट बटोरे हैं। क्योंकि 2016 में केंद्रीय कैबिनेट के निर्णय के बाद बंद की गई एचएमटी ट्रैक्टर फैक्ट्री को फिलहाल भविष्य में चालू करने, लोगों को रोजगार देने या युवा कौशल विकास के लिए प्रयोग करने की कोई योजना नहीं है। बंसल ने बताया कि अंबाला के सांसद वरुण चौधरी द्वारा संसद के बजट सत्र में प्रश्न के उत्तर में खुद केंद्रीय भारी उद्योग राज्य मंत्री भूपति राजू श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि भविष्य में एचएमटी की बंद फैक्ट्री को सार्वजनिक निजी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए या इस ट्रैक्टर यूनिट को स्थानीय युवाओं के लिए कौशल विकास केंद्र में बदलने जैसे विकल्पों पर सरकार का कोई विचार नहीं है। तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने लोगों का रोजगार बरकरार रखने के उद्देश्य से वर्ष 2013 में एचएमटी फैक्ट्री को रिवाइवल के लिए 1084 करोड़ रुपए का आर्थिक पैकेज दिया था।