भाजपा ने ली घुमंतू जनजाति वर्ग की सुध : मनीष ग्रोवर
रोहतक, 27 अगस्त (निस)
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने सुनारियां चौक पर घुमंतू जनजाति गाड़िया लुहार परिवार के लोगों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना। कार्यक्रम के बाद लोगों को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष ग्रोवर ने कहा कि 2014 से पहले घुमंतू जनजाति वर्ग के लोगों की पूरी तरह अनदेखी होती रही। केंद्र और हरियाणा में भाजपा की सरकार करने के बाद पहली बार राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर घुमंतू जनजाति आयोग बनाया गया। आयोग के माध्यम से इस वर्ग के लिए अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं लागू की गई हैं। इन परिवारों को राशन कार्ड बनाने, आयुष्मान कार्ड बनाने, बीपीएल कार्ड बनाने, परिवार पहचान पत्र कार्ड बनाने, फ्री राशन देने, बैंकों में खाता खुलवाने सहित अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए कैंप शुरू हो गए हैं।
इस मौके पर हरियाणा घुमंतू जनजाति आयोग के चेयरमेन डॉक्टर बलवान, महामंत्री व पार्षद सुरेश किराड़, मंडल अध्यक्ष जयभगवान जांगड़ा, युवा अध्यक्ष प्रशांत राणा, नवीन शर्मा समेत अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।