भाजपा बताए उसने 10 साल में क्या किया : प्रमोद तिवारी
गुरुग्राम, 27 सितंबर (हप्र)
राज्यसभा में उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि लोकतंत्र में सत्तारूढ़ दल जब दुबारा चुनाव लड़ता है, तब उसे मतदाता को बताना पड़ता है कि उसने पिछले कार्यकाल में क्या किया। हरियाणा में भाजपा इधर-उधर की बातें कर रही हैं। ये नहीं बता रही है कि उसने दस साल में क्या किया है, क्योंकि उसके दामन किसानों के खून से रंगे हैं। बेरोजगारी और महंगाई चरम सीमा पर है। आज सिर्फ कांग्रेस ही नहीं, बल्कि हरियाणा की जनता भी मौजूदा विधानसभा चुनाव लड़ रही है और उसने संकल्प लिया है कि इस सरकार को उखाड़ फेंकेंगे।
तिवारी गुरुग्राम में पत्रकारों से बात कर रहे थे। इसमें पूर्व मंत्री सुखबीर कटारिया, एमपी से विधायक सचिन यादव, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर, जीएल शर्मा, महेश धोडारोप, आरती सिंह, निकिता अरोड़ा, अजय सिंह रघुवंशी, पवन चौधरी, गजेंद्र चौहान, हैदर मौजूद रहे।