For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

सौ दिन की रूपरेखा नहीं, 10 साल का रिपोर्ट कार्ड पेश करे भाजपा : पायलट

07:48 AM Apr 03, 2024 IST
सौ दिन की रूपरेखा नहीं  10 साल का रिपोर्ट कार्ड पेश करे भाजपा   पायलट
Advertisement

नयी दिल्ली, 2 अप्रैल (एजेंसी)
कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने मंगलवार को कहा कि भगवान राम सबके हैं और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चाहे कितनी भी कोशिश कर ले, वह उन पर या धर्म पर एकाधिकार नहीं रख सकती। उन्होंने यह भी कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) लोकसभा चुनाव भावनात्मक मुद्दों पर नहीं, बल्कि जनता के मुद्दों के आधार पर लड़ेगा तथा वह बहुमत हासिल करके अगली सरकार बनाएगा।
पायलट ने एक साक्षात्कार में यह भी कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के ‘400 पार’ नारे में ‘अहंकार की बू आती है’ और सत्ता में वापसी के पहले 100 दिनों की रूपरेखा के बारे में बात करने के बजाय भाजपा को अपने बीते 10 वर्षों का तथ्यात्मक ‘रिपोर्ट कार्ड’ प्रस्तुत करना चाहिए। उन्होंने सवाल किया कि अगर उन्हें 400 सीट का इतना भरोसा है तो वे हमारे और अन्य विपक्षी दलों के लोगों को अपने साथ क्यों लेना चाहते हैं? उन्होंने यह भी कहा कि निर्वाचन आयोग को इस चुनाव में सभी राजनीतिक दलों के लिए समान अवसर सुनिश्चित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बैंक खातों पर रोक लगाना अप्रत्याशित घटना है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×