मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पीपीपी को लेकर जनता से माफी मांगे भाजपा : रणदीप सुरजेवाला

08:01 AM Jan 18, 2025 IST

चंडीगढ़, 17 जनवरी (ट्रिन्यू)
कांग्रेस महासचिव और राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा में परिवार पहचान-पत्र (पीपीपी) के लिए भाजपा सरकार को प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ‘परिवार परेशानी योजना’ को पहले पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल और अब नायब सिंह सैनी सरकार ने लोगों पर थोपा हुआ था। सरकारी योजनाओं के लिए पीपीपी को अनिवार्य किया था। सुरजेवाला ने शुक्रवार को चंडीगढ़ से जारी बयान में कहा कि पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने स्पष्ट कर दिया है कि पीपीपी अनिवार्य नहीं है। ऐसे में मौजूदा व पूर्व मुख्यमंत्री को भी प्रदेश के लोगों से माफी मांगनी चाहिए। पिछले छह वर्षों से भाजपा सरकार पीपीपी के नाम पर लोगों से जबरदस्ती, धक्काशाही और उनका उत्पीड़न कर रही थी। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट द्वारा इस तुगलकी योजना के जरिए पीपीपी को अनिवार्य करने की बाध्यता को हटाए जाने पर प्रदेश के करोड़ों लोगों ने राहत की सांस ली है। रणदीप ने कहा कि वे आरंभ से ही इस योजना का सक्रिय विरोध करते आए हैं। चूंकि राज्य सरकार हर सेवा के लिए पीपीपी को अनिवार्य दस्तावेज बनाने पर तुली हुई थी। यहां तक कि पेयजल कनेक्शन, स्वास्थ्य सुविधाओं, बिजली व अन्य मूलभूत जरूरतों के लिए भी यह दस्तावेज अनिवार्य किया हुआ था।

Advertisement

Advertisement