For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

भाजपा ने कहा-यही टीएमसी और ‘इंडिया’ का असली चेहरा

07:54 AM Jul 06, 2024 IST
भाजपा ने कहा यही टीएमसी और ‘इंडिया’ का असली चेहरा
Advertisement

नयी दिल्ली, 5 जुलाई (एजेंसी)
भाजपा ने राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रमुख रेखा शर्मा पर टिप्पणी के लिए शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद महुआ मोइत्रा पर निशाना साधते हुए उन्हें उनकी पार्टी से निकाले जाने की मांग की। मोइत्रा ने ‘एक्स’ पर डाली गई एक वीडियो पर टिप्पणी की थी, जिसमें एनसीडब्ल्यू प्रमुख हाल में उत्तर प्रदेश के हाथरस में भगदड़ मचने के बाद घटनास्थल पर आती हुई दिख रही हैं। इस वीडियो पर महुआ ने लिखा था, ‘वह (शर्मा) अपने बॉस का पजामा संभालने में बहुत व्यस्त हैं।’
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मोइत्रा की टिप्पणी को ‘बेहद अभद्र, आपत्तिजनक और शर्मनाक’ करार दिया और कहा कि यही टीएमसी और विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ का असली चेहरा है। उन्होंने आरोप लगाया, ‘संदेशखालि, चोपडा तालिबानी पिटाई मामले और स्वाति मालीवाल मामले पर चुप रहीं सांसद महुआ मोइत्रा अब एक महिला के बारे में अभद्र टिप्पणी कर रही हैं, वो भी एनसीडब्ल्यू प्रमुख पर।’
भाजपा प्रवक्ता ने टीएमसी सांसद की टिप्पणी को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) पर भी निशाना साधा और पूछा, ‘क्या प्रियंका, राहुल, (मल्लिकार्जुन) खड़गे जी, सोनिया गांधी, प्रियंका चतुर्वेदी, आम आदमी पार्टी इस पर आवाज उठाएंगे?’ उन्होंने कहा, ‘क्या ममता दीदी इस पर कार्रवाई करेंगी। नहीं, वह इसी तरह संदेशखाली और (पश्चिम बंगाल के) चोपडा (में दंपत्ति को कोड़े मारे जाने) पर चुप रही थीं।’

Advertisement

आयोग ने एफआईअार दर्ज करने को कहा

राष्ट्रीय महिला आयोग ने रेखा शर्मा पर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की आपत्तिजनक टिप्पणी पर स्वत: संज्ञान लेते हुए उनके खिलाफ पुलिस से प्राथमिकी दर्ज करने के लिए कहा है। आयोग ने एक्स पर कहा कि मोइत्रा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जानी चाहिए और तीन दिनों के भीतर आयोग को एक विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट से अवगत कराया जाना चाहिए।’

मोइत्रा ने किया कटाक्ष

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मोइत्रा ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘दिल्ली पुलिस आए, कृपया इन स्वत: संज्ञान आदेशों पर तुरंत कार्रवाई करें। अगर आपको अगले तीन दिनों में त्वरित गिरफ्तारी करने के लिए मेरी आवश्यकता हो तो मैं नदिया में हूं।’

Advertisement

Advertisement
Advertisement