मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भाजपा ने कौशल रोजगार निगम में दलितों व पिछड़ों के आरक्षण पर डाला डाका : हुड्डा

08:16 AM Sep 27, 2024 IST
नारनौल के गांव बापडौली में जनसभा को संबोधित करते भूपेंद्र सिंह हुड्डा। हप्र

नारनौल, 26 सितंबर (हप्र)
नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार संविधान और रोजगार को खत्म करने पर तुली है। प्रदेश में दो लाख सरकारी पद खाली पड़े हैं। वहीं, भाजपा सरकार खुद ठेकेदार बनकर कौशल रोजगार निगम में बिना रिजर्वेशन, बिना मेरिट, बिना पेंशन और मामूली तनख्वाह पर युवाओं की भर्ती कर रही है। इन भर्तियों में भाजपा ने दलित और पिछड़े वर्ग के आरक्षण पर डाका डालने का काम किया है। कांग्रेस सरकार बनने पर इस व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा और वंचित वर्गों को आरक्षण का पूर्ण लाभ दिया जाएगा। वे आज गांव बापड़ौली में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अग्निवीर योजना का सबसे ज्यादा नुकसान हरियाणा और खासकर दक्षिण हरियाणा का हुआ है। प्रदेश से पहले हर साल 5000 युवा फौज में भर्ती होते थे, लेकिन अब केवल 250 ही भर्ती हो पाते हैं। इस सरकार के काम को सभी ने तोलकर देख लिया है और सभी कह रहे हैं हरियाणा में कांग्रेस आ रही है, भाजपा जा रही है। इसलिए नारनौल से राव नरेंद्र सिंह को विधायक बनाकर भेजें और आने वाली सरकार में में अपना साझा जरूर करें। कांग्रेस सरकार में अहीरवाल की बड़ी भागीदारी की पक्षधर है। इस मौके पर नांगल चौधरी से कांग्रेस प्रत्याशी मंजू चौधरी और पूर्व विधायक राधेश्याम मौजूद रहे। जनसभा में जजपा जिलाध्यक्ष डॉ मनीष यादव, बीजेपी मीडिया कॉर्डिनेटर मोहित जिंदल ने कांग्रेस पार्टी का दामन थामा। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में नारनौल में बहुत काम हुए थे, लेकिन भाजपा राज में एक भी काम नहीं हुए। कांग्रेस ने महेंद्रगढ़ में सेंट्रल यूनिवर्सिटी बनाकर शिक्षा के क्षेत्र में इस इलाके को आगे बढ़ाने का काम किया था। दक्षिण हरियाणा में मीरपुर यूनिवर्सिटी से लेकर सैनिक स्कूल समेत कई शिक्षण संस्थाएं कांग्रेस की देन हैं। कांग्रेस प्रत्याशी राव नरेंद्र सिंह ने अपील करते हुए कहा कि विधायक बनने पर वो इलाके में रोजगार की व्यवस्था, नहर और पानी के रुके हुए काम करवाएंगे।

Advertisement

Advertisement