मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भाजपा ने नौकरियों में हटाया भाई-भतीजावाद

08:12 AM Dec 02, 2023 IST
करनाल के गांव मंजूरा में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में गांव की प्रतिभावान छात्रा को सम्मानित करते योगेंद्र राणा और अन्य।-हप्र

करनाल, 1 दिसंबर (हप्र)
जिला भाजपा अध्यक्ष योगेंद्र राणा ने कहा कि पिछली सरकारों के समय सरकारी नौकरियों में भाई-भतीजावाद व क्षेत्रावाद का बोलबाला था। भाजपा सरकार ने इस व्यवस्था को बदला है। पर्ची-खर्ची सिस्टम बंद हो गया है, अब नौकरियां मेरिट के आधार पर दी जा रही हैं।
जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा शुक्रवार को गांव मंजूरा में विकसित भारत संकल्प जन संवाद यात्रा के आगमन पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक बख्शीश सिंह विर्क ने की। यात्रा व मुख्य अतिथि का गांव में पहुंचने पर पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। पूर्व विधायक विर्क ने लोगों को भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने संबंधी संकल्प शपथ दिलाई। मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष योगेंद्र राणा ने इस अवसर पर कहा कि यात्रा 25 जनवरी तक प्रदेश के हर गांव व शहर में जायेगी।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले सम्मानित :  राज्य स्तर पर बास्केटबॉल में नाम कमाने वाली गांव की खिलाड़ी दीपिका, तानिया, भतेरी, मानवी, अदिति को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। हंसराज फौजी व अतर सिंह को भी स्मृति चिह्न दिया गया। मॉडल ग्राम पंचायत व गांव को खुले में शौच मुक्त बनाने पर सरपंच बाबू राम को प्रशंसा पत्र दिया गया।

Advertisement

Advertisement