लोकसभा तथा विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा तैयार : सीताराम यादव
कनीना, 18 फरवरी (निस)
भाजपा चुनाव को लेकर पूरी तरह से तैयार है। लोकसभा एवं विधानसभा चुनावों में पार्टी को पूर्ण बहुमत प्राप्त होगा, जिसका रोडमैप तैयार हो चुका है। ये विचार अटेली हलके के विधायक सीताराम यादव ने दिल्ली में आयोजित भारत मंडपम में पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में हिस्सा लेने के उपरांत व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बडी पार्टी हैं। केंद्र एवं प्रदेश सरकार ने जनहित में अभूतपूर्व विकास किया है, जिससे आमजन को सहूलियत हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी का कार्ड दौड़ रहा है। केंद्र सरकार की ओर से जरूरतमंद एवं पात्र परिवारों को उज्जवला योजना के तहत घरेलू गैस कनेक्सन, स्वास्थ के लिए आयुष्मान गोल्डन कार्ड, पीएम किसान निधि, मुफ्त राशन एवं आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है। प्रदेश की मनोहर लाल सरकार द्वारा भी अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं क्रियान्वित की गई हैं, जिनका लाभ आमजन को मिल रहा है। पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में उन्होंने शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात की ओर चुनाव को लेकर मंथन किया। उन्होंने कहा कि जनता की चाहत पर केंद्र एवं प्रदेश में पुन: भाजपा की सरकारें बनेगीं। उनके साथ प्रदेश के जन स्वास्थ एवं सहकारिता मंत्री बनवारी लाल, कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह भी मौजूद थे।