मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नवनिर्वाचित मेयर शैलजा को अलग थलग करने पर लगा भाजपा संगठन

08:08 AM Jun 09, 2025 IST
अम्बाला में स्टेशन पर राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ से मिलता मेयर दंपति व अन्य। -हप्र

जितेंद्र अग्रवाल/हप्र
अम्बाला शहर, 8 जून
पंजाब उप चुनाव के प्रचार से दिल्ली लौट रहे भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ से आज अम्बाला शहर की मेयर शैलजा सचदेवा और उनके पति मनोनीत पार्षद एडवोकेट संदीप सचदेवा ने मुलाकात की। यह भेंट कई मयनों में महत्वपूर्ण मानी जा रही है। मालूम हो कि इन दिनों अम्बाला शहर भाजपा में सब कुछ अच्छा नहीं चल रहा है। भाजपा नेताओं के बीच एक अज्ञात दूरी की लकीर खींची नजर आ रही है जिससे संगठन पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। अगले वर्ष यहां निगम चुनाव भी अपेक्षित हैं। दरअसल मेयर का चुनाव जीतने के बाद स्थानीय संगठन द्वारा दरकिनारे कर दिए गए मेयर शैलजा सचदेवा और उनके पति संदीप सचदेवा द्वारा आज तरुण चुघ से की मुलाकात को उसी दृष्टि से देखा जा रहा है।
विपक्ष भी आरोप लगाता रहा कि प्रशासन पूरी तरह से कुछ नेताओं के इशारे पर काम कर रहा है। अम्बाला शहर के वर्तमान कांग्रेस विधायक तो इस दखल से इतने तंग हो चुके हैं कि उन्होंने मामला विधानसभा में उठाने की बात तक कह डाली है। माना जा रहा है कि निगम कमिश्नर का तबादला भी उनकी शिकायत के बाद हुआ, जब कमिश्नर ने उन्हें पूरा मान सम्मान नहीं दिया। वहीं मेयर को निर्वाचित हुए करीब 3 महीने हो चुके हैं लेकिन निगम अधिकारी आज तक उनको कार्यालय उपलब्ध नहीं करवा सके। आरोप है कि वर्षों से एक ही सीट पर जमा एक अधिकारी इस सब के लिए जिम्मेवार है जो केंद्र और प्रदेश सरकार के मंत्रियों से सीधी और मित्रवत संबंध होने का दम भरता है।

Advertisement

मेयर दंपति बोला-औपचारिक थी मुलाकात
पानी निकासी के लिए मेयर प्रतिनिधि संदीप सचदेवा और उनकी टीम करीब एक दर्जन ऐसे नालों को खोज चुके हैं जिनको बंद कर दिया गया था। अब इन नालों को खुलवाने का काम हो रहा है, लेकिन इसमें भी अड़ंगे डाले जा रहे हैं। माना जा रहा है कि ऐसी सारी रिपोर्ट आज मुलाकात के दौरान मेयर दंपति और नेताओं ने पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ को दी। वह करीब एक घंटे तक उनके साथ रहे। हालांकि मेयर दंपति से लेकर अन्य नेताओं ने हुई बातचीत का खुलासा नहीं किया और इसे एक औपचारिक मुलाकात बताया है।

Advertisement
Advertisement