For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

भाजपा कार्यालय में तोड़फोड़, कर्मचारी से मारपीट, तीन गिरफ्तार

08:27 AM Jan 01, 2025 IST
भाजपा कार्यालय में तोड़फोड़  कर्मचारी से मारपीट  तीन गिरफ्तार
Advertisement

हिसार, 31 दिसंबर (हप्र)
सोमवार की रात को सिरसा रोड पर सेक्टर-14 स्थित भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में घुसकर चार व्यक्तियों ने कार्यालय के कर्मचारी के साथ मारपीट की और कार्यालय में तोड़फोड़ भी की। हिसार पुलिस ने बताया कि शहर थाना ने भाजपा कार्यालय के कर्मचारी श्यामसुख गांव निवासी कृष्ण की शिकायत पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि इस मामले की जांच के दौरान तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से वारदात में प्रयोग की गई स्कॉर्पियो कार बरामद कर ली है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सेक्टर-15 निवासी शिवांश, धांसू गांव निवासी अनिल और भिवानी के बोंद कलां निवासी रोहित के रूप में हुई। बाद में तीनों को जमानत पर रिहा कर दिया गया।
गिरफ्तार आरोपी शिवांश और रोहित शराब ठेकेदार बताए जाते हैं जबकि अनिल शराब ठेके पर काम करता है।
पुलिस को दी शिकायत में कृष्ण ने बताया कि वह भाजपा कार्यालय में नौकरी करता है और सोमवार की रात को कार्यालय मुख्य दरवाजा बंद करके घर जा रहा था। इसी दौरान एक काली रंग की स्कॉर्पियो कार आई और उसमें से चार व्यक्ति उतरे और उसका रास्ता रोककर उससे गाली-गलौच कर मारपीट करने लगे। अपनी जान बचाने के लिए वह कार्यालय के अंदर भाग गया तो उन्होंने अंदर आकर उस पर जानलेवा हमला किया और कार्यालय में तोड़फोड़ की। कृष्ण ने बताया कि इनमें से एक ने कहा कि गाड़ी में हथियार लेकर आओ, इसको और इसके नेताओं को गोली मारेंगे। जब एक व्यक्ति गाड़ी की तरफ भाग तो सीढ़ियों पर गिर गया और कार्यालय के अंदर जाकर छुप गया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement