BJP News भाजपा अब जन-जन का विश्वास : कमल यादव
गुरुग्राम, 15 दिसंबर (हप्र)
BJP News न्यू पालम विहार गुरुग्राम में नागरिक सेवा समिति द्वारा आयोजित भाजपा सक्रिय सदस्यता एवं कार्यालय शुभारंभ समारोह में भाजपा के गुरुग्राम जिला अध्यक्ष कमल यादव और जिला मीडिया सह प्रमुख राकेश राणा ने क्षेत्र की जनता को पार्टी में सदस्यता दिलाई।
कमल यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने राष्ट्र की उन्नति, सुरक्षा और समृद्धि को प्राथमिकता दी है। भाजपा अब जन-जन का विश्वास बन चुकी है, और गुरुग्राम में सदस्यता अभियान को प्रदेश में अव्वल बनाना उनका लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि जिले में 4.50 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है और इस दिशा में बड़ी सफलता मिल रही है।
BJP News राकेश राणा ने बताया कि उनकी एनजीओ साईं फाउंडेशन, शिक्षा और खेल के क्षेत्र में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए समय-समय पर युवाओं को प्रोत्साहित करती है। हाल ही में मंगोलिया में आयोजित वर्ल्ड कुराश चैंपियनशिप में बजघेड़ा के जूडो खिलाड़ी तुषार को सम्मानित किया गया। डूंडाहेड़ा मंडल प्रभारी पीसी सैनी ने भाजपा के सदस्यता अभियान को देशभर में चलाए जा रहे सबसे बड़े पर्व के रूप में संबोधित किया। नागरिक सेवा समिति के संयोजक देशराज चौधरी ने कहा कि भूतपूर्व सैनिकों का सम्मान करना हमारा कर्तव्य है, और इस अवसर पर न्यू पालम विहार के सैकड़ों भूतपूर्व सैनिकों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में कर्नल आरके राव, कर्नल सुभाष यादव, विंग कमांडर आरएस पांडे समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।