For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

भाजपा विधायक तन्मय घोष टीएमसी में शामिल

12:04 PM Aug 31, 2021 IST
भाजपा विधायक तन्मय घोष टीएमसी में शामिल
Advertisement

कोलकाता, 30 अगस्त (एजेंसी)

पश्चिम बंगाल में बिष्णुपुर के विधायक तन्मय घोष सोमवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल हो गए। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा प्रतिशोध की राजनीति में लिप्त है।

Advertisement

पत्रकारों से बात करते हुए घोष ने दावा किया कि भाजपा पश्चिम बंगाल के लोगों के बीच अराजकता फैलाने का प्रयास कर रही है, जिसके कारण वह टीएमसी में शामिल हो गए। उन्होंने कहा, ‘मैं सभी से पश्चिम बंगाल के कल्याण के लिए टीएमसी में शामिल होने का आग्रह करता हूं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हाथों को मजबूत करने की जरूरत है।’ घोष पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पहले मार्च में टीएमसी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे। इससे पहले, घोष टीएमसी की युवा इकाई के बांकुड़ा जिले के बिष्णुपुर शहर के अध्यक्ष और स्थानीय नगर निकाय के पार्षद भी थे।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement
Advertisement
×