मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मार्केट कमेटियों के चेयरमैन बनने की चाह में भाजपाई

06:50 AM Jan 03, 2025 IST

एस. अग्निहोत्री/ हप्र
पंचकूला, 2 जनवरी
भाजपा की सरकार बनने के बाद अब भाजपाइयों की नजर जिले में पिछले 5 साल से रिक्त पड़ी मार्केट कमेटियों के चेयरमैनों की कुर्सी पर टिक रही है। इसके अलावा भाजपा में शामिल हुए अन्य दलों के नेता भी चेयरमैन की कुर्सी की चाह में नजरें लगाए बैठे हैं। पंचकूला जिला में पंचकूला, रायपुररानी व बरवाला मार्केट कमेटी के चेयरमैन के पद पिछले 5 साल से रिक्त पड़े हैं। सत्ता भाजपा के पास है ऐसे में भाजपाइयों को अपनी सरकार में चेयरमैन की कुर्सी तक पहुंचने की राह आसान लग रही है। भाजपा के कई नेताओं ने कहा कि खाली पद शीघ्र भरे जाने चाहिए जोकि वर्ष 2019 से लेकर अब तक खाली हैं।
भाजपा के पास जिले में कद्दावर नेताओं की कमी नहीं है। पंचकूला, कालका, पिंजौर व बरवाला, रायपुररानी में पार्टी के पास कई कर्मठ नेता हैं, जोकि अपनी मेहनत से पार्टी को सींच रहे हैं। ऐसे में उन्हें चेयरमैन की कुर्सी तोहफे के तौर पर मिल सकती है। इसके अलावा भाजपा में शामिल हुए कई नेताओं की नजर भी चेरयमैन की कुर्सी पर है। बता दें मार्केट कमेटी चेयरमैन, वाइस चेयरमैन के अलावा डेढ़ दर्जन के करीब सदस्यों के नाम भी सरकार तय करती है । पहले सदस्यों के नामों की घोषणा के लिए अधिसूचना जारी होती है । उसके बाद चेयरमैन के नाम की अधिसूचना जारी होती है।

Advertisement

पद रिक्त होने से पार्टी कार्यकर्ता नाखुश

सूत्रों का कहना है कि एक-एक मार्केट कमेटी में 15 से 20 लोग एडजेस्ट होते हैं। लेकिन 5 साल से इनकी तैनाती न होने से पार्टी कार्यकर्ता नाखुश हैं। वर्ष 2016 में भाजपा ने जिले की पंचकूला, बरवाला व रायपुररानी में मार्केट कमेटियों के चेयरमैन तैनात किए थे । वर्ष 2019 में विधानसभा चुनाव आ गया जिसके बाद से चेयरमैन के पद रिक्त चले आ रहे हैं। पंचकूला व बरवाला की मार्केट कमेटियां जहां पंचकूला विधानसभा हलके में आती हैं। वहीं रायपुररानी की मार्केट कमेटी कालका विधानसभा क्षेत्र में आती है। ऐसे में अपने-अपने समर्थकों को चेयरमैन बनाने के लिए कालका और पंचकूला हलकों में भाजपा विधायक और पार्टी में रसूख रखने वालों की चलेगी।

Advertisement
Advertisement