For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

नवीन जिंदल की जीत पर थिरके भाजपाई

08:08 AM Jun 05, 2024 IST
नवीन जिंदल की जीत पर थिरके भाजपाई
गुहला चीका में नवीन जिंदल की जीत पर विजयी चिन्ह बनाकर खुशी प्रकट करते पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर व उनके समर्थक। -निस
Advertisement

गुहला चीका, 4 जून (निस)
लोकसभा चुनाव की मतगणना के नतीजों को लेकर आज सभी पार्टियों के समर्थक दिनभर टीवी व मोबाइलों से चिपके रहे। हर एक राउंड की मतगणना के बाद वोटों का अंतर जिस प्रकार से घट बढ़ रहा था, वैसे वैसे समर्थकों की सांसें भी दिनभर ऊपर नीचे होती थीं।
मतगणना के दौरान कई दौर ऐसे आए जब गठबंधन और भाजपा प्रत्याशी की वोटों अंतर मात्र कुछ सौ वोटों से ऊपर नीचे होता रहा।
एक राउंड में भाजपा प्रत्याशी नवीन जिंदल बढ़त लेते तो अगले ही राउंड में गठबंधन प्रत्याशी सुशील गुप्ता कुछ सौ वोटों से उनसे आगे निकल जाते। गुहला से भाजपा के पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर आज दिनभर भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं के बीच रहकर हर एक राउंड की मतगणना जानकारी लेते रहे।
नवीन जिंदल भी अलग अलग हलके के नेताओं से फोन कर यह जानकारी लेते दिखे। दसवें राउंड के बाद जैसे ही नवीन जिंदल की बढ़त सुरक्षित जोन में पहुंची। नवीन जिंदल के जीत के बाद पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर की अगुवाई में भाजपा समर्थकों ने ऊधम सिंह चौक में पहुंचे और शहीद ऊधम सिंह को माल्यार्पण करने के बाद खुशी मनाई और गुलाल उड़ाते हुए ढोल की थाप पर जमकर थिरके।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×